MI vs KKR: 'क्या यह एक मजाक है...', सूर्यकुमार यादव के इस 'करामाती शॉट' को देख दुनिया हैरान, दिग्गज भी चौंका, Video

Surya Kumar Yadav viral shot in IPL 2025: क्रीज पर आते ही सूर्यकुमार ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराने में कोई समय बर्बाद नहीं किया, उन्होंने दूसरी ही गेंद पर आंद्रे रसेल को शानदार छक्का जड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Surya Kumar Yadav IPL

Suryakumar Yadav unreal shot vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025, MI vs KKR) के 12वें मैच में केकेआऱ को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में मुंबई के अश्विनी कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विनी कुमार को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में जहां अश्विनी ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाया तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी 9 गेंद पर 27 रन की धुआंधार पारी ने फैन्स को झूमने का मौका दिया. सूर्या ने अपनी 27 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के भी लगाए. वहीं, अपनी पारी के दौरान सूर्या ने एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसने फैन्स और पूर्व दिग्गजों को चौंका कर रख दिया. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि कोई बल्लेबाज इस तरह से शॉट मार सकता है. 

क्रीज पर आते ही सूर्यकुमार ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराने में कोई समय बर्बाद नहीं किया, उन्होंने दूसरी ही गेंद पर आंद्रे रसेल को शानदार छक्का जड़ा, जिससे अनुभवी गेंदबाज भी हैरान रह गए.  यह अनोखा शॉट जिस किसी ने देखा उनके होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर आईपीएल ने इस शॉट के वीडियो को शेयर भी किया है. 

Advertisement

रयान रिकेल्टन भी हैरान  ( Ryan Rickleton on Suryakumar Yadav  unreal shot)

मुंबई इंडियंस के साथी रयान रिकेल्टन भी सूर्या के कमाल के शॉट को देखकर हैरान रह गए. उन्होंने मैच के बाद सूर्या के करामाती शॉट को लेकर अपनी राय दी और कहा कि, जब मैंने इस शॉट को देखा तो लगा क्या यह एक मजाक है.  ऐसी चीज़ें जो मैं सिर्फ़ सपने में ही देख सकता हूं. उसने वह शॉट लाखों बार खेला है..यह एक अनोखा शॉट है और निश्चित रूप से मैं इसे जल्द ही आजमाने वाला नहीं हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि वह हमारी टीम में है. "

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru Teacher ने Student's Father से किया Affair, फिर किया 20 Lakhs का Extortion! | Crime Story