सैम बिलिंग्स के 'हवाई कैच' ने उड़ाया गर्दा, VIDEO देख क्रिकेट फैंस के उड़े होश

बिलिंग्स ने एडम मार्करम और डीन एल्गर के कैच पकड़े थे. ये दोनों ही विकेट क्रेग ओवरटन की गेंदबाजी पर इंग्लैंड लॉयंस को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 17 अगस्त से खेला जाएगा
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, वनडे सीरीज के बाद अब साउथ अफ्रीका को 4 मैचों का एक प्रैक्टिस मैच खेलने को मिल रहा है जिसके पहले दिन इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से खेलते हुए सैम बिलिंग्स ने दो शानदार कैच पकड़े.  कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए थे. 

सैम बिलिंग्स आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और काफी फुर्तीले विकेटकीपर माने जाते हैं. बिलिंग्स ने एडम मार्करम और डीन एल्गर के कैच पकड़े थे. ये दोनों ही विकेट क्रेग ओवरटन की गेंदबाजी पर इंग्लैंड लॉयंस को मिली.  बता दें कि साउथ अफ्रीका को अब इस दौरे पर वनडे औऱ टी20 सीरीज के बाद तीन टेस्ट मैच खेलने को मिलेंगे. पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 17 अगस्त से खेला जाएगा इसके बाद दूसरा टेस्ट 25 अगस्त को और तीसरा व अंतिम टेस्ट 8 सितंबर से खेला जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

इस दौरे की अगर अभी तक की बात करें तो तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज बराबरी पर छूटी,  इसके बाद टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीती थी, कुल मिलाकर अब इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट सीरीज में जीतना बेहद जरूरी हो जाएगा नहीं तो इस दौरे को साउथ अफ्रीका के लिए ही जीता माना जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article