Dinesh Karthik The Finisher: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 20 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से भारत ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1 . 1 से बराबरी की. इस मैच में शर्मा जी के बेटे का धमाका देखने को मिली जिसनवे केवल 20 गेंद पर ही मैच का पासा पलटने वाली पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़कर 'द फिनिशर' की भूमिका को बखुबी निभाकर भारत को जीत दिला दी.
'द फिनिशर' कार्तिक के कारनामें ने जीता रोहित का दिल
बता दें कि भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार था. ऐसे में कार्तिक नए-नए क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे. फाइनल ओवर में कार्तिक को स्ट्राइक लेना था और नॉन स्ट्राइक पर रोहित शर्मा खड़े थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी डेनियल सैम्स को दी गई.
ऐसे में कार्तिक के पास दो विकल्प थे. एक वो सिंगल लेकर कप्तान रोहित को मैच फिनिश करने के लिए आमंत्रित करे तो वहीं दूसरी ओर खुद से मैच फिनिश कर कप्तान का भरोसा जीत सके, ऐसे में दिनेश कार्तिक ने वही काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. कार्तिक ने पहली गेंद पर बैठकर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर जोरदार छक्का लगा दिया फिर अगली गेंद पर पुल शॉट खेलकर चौका जमाकर भारत के लिए मैच फिनिश कर दिया.
रोहित शर्मा भी उछल पड़े
द फिनिशर कार्तिक के द्वारा मैच फिनिश करने के बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना न रहा, रोहित भी कार्तिक के 2 गेंद में मैच फिनिश करने पर खुशी से उछल पड़े और दिनेश को गले से लगा लिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं, कार्तिक के कारनामें को देखकर लोगों ने ट्वीट कर टीम मैनेजमेंट को नसीहत दी है कि आने वाले सभी मैचों के लिए कार्तिक की जगह टीम में रहनी चाहिए.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe