टी20 फौरेट में हालिया सालों में ऐसे-ऐसे शॉट आ गए हैं कि लोग दांत तले उंगली दबा ले रहे हैं. एक दिन पहले ही आरसीबी के सुयश प्रभुदेसाई ने ऐसा शॉट खेला कि धोनी सहित पूरी दुनिया हैरान रह गयी, लेकिन एक बड़ा सच यह भी है कि यहां सभी को अपनी हद में खेलना होता है. और कोई अगर किसी की नकल करता है, तो यह हर लिहाज से भारी पड़ सकता है. शारीरिक लिहाज से भी और विकेट गंवाने के पहलू से भी. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (RR vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ के युवा आयुष बडोनी (Ayush Badoni) के साथ कुछ ऐसी हुआ. यह युवा बल्लेबाज सीधे बल्ले से खेलने के लिए जाना जाता है.
SPECIAL STORIES:
तकनीकी रूप से अच्छा बल्लेबाज है, लेकिन न जाने क्या हुआ कि बटलर स्टाइल में स्कूप करने जा चला गया. और हुआ यह कि गेंद को इरादतन मानो खुद ही स्टंप्स में घुसा दिया. गेंद बल्ले के बीचोबीच लगकर गिल्लियां बिखेर गयी. लेग साइड में गेंद को स्कूप करने की कोशिश की, तो बडोनी का शॉट बल्ले से लगने के बाद सीदा लेग स्टंप से जा टकराया.
देखिए कि फैंस कैसे कमेंट कर रहे हैं
आप देखिए कि फैंस भी बटलर बनने की बात कर रहे हैं
लगता है ये भाई साहब गंभीर समीक्षक हैं
-- ये भी पढ़ें ---
* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने