Video: अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर कोहली हो गए कंफ्यूज, पवेलियन लौटने लगे फिर रहाणे ने रोका

England vs India, 3rd Test लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरूआत भारत के लिए खराब रही और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) अपने 19वें शतक से चूक गए,

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली 55 रन बनाकर लौटे पवेलियन

England vs India, 3rd Test लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरूआत भारत के लिए खराब रही और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara ) अपने 19वें शतक से चूक गए, पुजारा 91 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा अपने कल के स्कोर में एक भी रन आज नहीं जोड़ पाए. वहीं. इसके अलावा दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके अंपायर्स से लेकर इंग्लैंड खिलाड़ियों को भी चौंका दिया. दरअसल हुआ ये कि 87वे ओवर में जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद को खेलने से कोहली चूक गए और गेंद विकेटकीपर के पास गई. जिसो लेकर बटलर ने कैच आउट की अपील की, अंपायर ने गेंदबाज और विकेटकीपर की अपील को सफल करते हुए आउट करार दे दिया.

IPL से पहले सीपीएल में सिंगापुर के बल्लेबाज ने मचाई खलबली, चौके-छक्के से ही बना डाले 50 रन

अंपायर के आउट दिए जाने के बाद कोहली उलटे पैर के पवेलियन की ओर जाने के लिए मुड़े लेकिन तभी अचानक रूक गए. सामने नॉन स्ट्राइक पर खड़े रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कप्तान कोहली को रोका और इस फैसले को लेकर डीआरएस (DRS) लेने के लिए कहा. दरअसल कोहली कंफ्यूजन थे कि गेंद उनके पैड पर टकराई है या बल्ले से, ऐसे में रहाणे के द्वारा रोके जाने के बाद भारतीय कप्तान ने डीआरएस लेने का फैसला किया. 

Advertisement
Advertisement

टीवी रिप्ले में चेक करने के बाद पता चला कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है बल्कि बल्ला पैड से टकराया जिसकी आवाज सभी को सुनाई दी. ऐसे में थर्ड अंपायर ने कोहली को नॉट आउट करार दिया. इस तरह से कोहली आउट होने से बच गए थे. लेकिन इसके बाद भी भारतीय कप्तान बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 55 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक लगाया. विराट को ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने अपनी कमाल की गेंद पर स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया. कोहली ने अपनी 55 रन की पारी में 125 गेंद का सामना किया जिसमें 8 चौके जमाने में सफल रहे.

Advertisement

Video: आंद्रे रसेल ने मचाई तबाही, CPL में की 6 छक्कों की बारिश, पाकिस्तानी गेंदबाज के ओवर में जड़े 32 रन

Advertisement

भारत की टीम को फोलोऑन की हार से बचने के लिए 354 रन बनाने हैं. पहली पारी में भारतीय टीम केवल 78 रन आउट हो गई थी. वहीं. इंग्लैंड ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहली पारी में 432 रन बनाए, जिसमें रूट ने 121 रन की शानदार पारी खेली. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Liquor Ban in Bihar: Patna High Court की डांट के बाद भी बिहार में एक और कांड