उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग और कई सड़कें बंद हो गईं, जिससे यातायात बाधित हुई है. उत्तराखंड में 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं.