केएल राहुल और आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने को तैयार, जानें A to Z तमाम जानकारी

सूत्रों के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोमवार को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और आथिया शेट्टी
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड से निजी कारणों के चलते ब्रेक लेने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोमवार को विवाह के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. सूत्रों के अनुसार विवाह से जुड़ीं तमाम रस्सें शनिवार से शुरू हो चुकी हैं और यह विवाह समारोह तीन दिन तक चलेगा. दोनों ही पिछले कई सालों से एक-दूसरे के डेट कर रहे थे. और कई मौकों पर इन्हें साथ-साथ देखा गया, जिसे लेकर मीडिया सुनील शेट्टी से अक्सर सवाल किया करता था, जिसे वे टाल देते थे. बहरहाल, बात विवाह की करते हैं. आप दोनों की शादी से जुड़े पहलुओं को जानने के लिए खासे बेकरार होंगे. चलिए जान लीजिए कि शादी कहां होने जा रही है, मेहमान कौन-कौन हैं, वगैरह-वगरैह.

SPECIAL STORIES:

"मिनी रोहित की तरह दिखते हैं शुबमन", रमीज राजा ने दी गिल को बहुत ही अहम सलाह

"इतनी द्विपक्षीय जीतों का मैं क्या करूं", अब कुछ और ही चाहते हैं करोड़ों भारतीय फैंस

हल्दी सेरेमनी

केएल राहुल और आथिया की हेल्दी सेरेमनी का आयोजन शनिवार को हुआ, जबकि बाकी दूसरे जैसे संगीत सहित बाकी समारोह रविवार को आयोजित हुए. शादी सोमवार सुबह होगी, जिसमें चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है.

शादी के बाद कैमरे के सामने आएगा जोड़ा

सुनील शेट्टी साफ कर चुके हैं कि शादी के बाद केएल राहुल और आथिया शेट्टी मीडिया को पोज देंगे. जब प्रेस वालों ने सुनील से दोनों को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "कल लेकर आता हूं मैं दोनों को. आपने जो प्यार दिखाया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद" यह है शादी का आयोजन स्थल दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थिति मकान पर होगी. हालांकि, केएल राहुल के मकान को भी बहुत ही अच्छी तरह सजाया गया है, लेकिन दोनों सुनील के खंडाला स्थिति मकान पर ही सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे. शेट्टी का खंडाला स्थित मकान आप इस वीडियो में देख सकते हैं

Advertisement
Advertisement

कुछ ऐसा है शादी का मंडप

राहुल और आथिया के शादी मंडप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रविवार की देर रात तक संगीत सेरेमनी चलने का आयोजन और सोमवार सुबह को लेकर जबर्दस्त तैयारिया हैं

Advertisement
Advertisement

इस डिजायनर ने तैयार की है ड्रेस

इस बात को लेकर फैंस के बीच खासी चर्चा है कि दोनों शादी के मौके पर क्या पहनेंगे? बता दें कि राहुल और आथिया दोनों ही पारंपरिक ड्रेस पहेंगे, जिसे डिजायलर सबायाची ने तैयार किया है. दोनों ही मिलकर सफेद के साथ सुनहरे रंग का संयोजन तैयार करवाया है. दक्षिण में होने वाली शादियों में दूल्हा इन्हीं दो रंगों के संयोजन की ड्रेस पहनता है.

कोहली और धोनी सहित कई सितारे हैं मेहमान

सूत्रों के अनुसार दोनों ही शादी पर ज्यादा दिखावा नहीं करना चाहते. यही वजह है कि चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है. जानकारी के अनुसार खंडाला में केवल सौ ही मेहमान शादी में शरीक होंगे. बॉलीवुड से सुपरस्टार सलमान खान, जैकी श्राफ और अक्षय कुमार को निमंत्रण भेजा गया है, तो भारतीय पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी मनीष पांड्ये भी शादी का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मालिक और टीम के खिलाड़ी भी शादी में हिस्सा बन सकते हैं.

शादी में रहेगी नो-फोन पॉलिसी

रिपोर्ट के अनुसार समारोह में आने वाले मेहमानों को साथ में फोन लाने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही, मेहमानों से शादी के स्थल से कोई वीडियो या फोटो शेयर न करने का भी अनुरोध किया गया है. सेलीब्रिटियों की शादी में नो-फोन पॉलिसी अब एक प्रचलन सा बन गया है.

शादी का मेन्यू-कार्ड

जानकारी के मुताबिक आने वाले मेहमानों को दक्षिण भारतीय शादी में परोसे जाने वाले व्यंजन खास तौर पर तैयार कराए गए हैं. वहीं, मेहमानों को परंपरा के हिसाब से केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा. वहीं, खाने में इटालियन, चाइनीज और उत्तर भारतीय खाने का भी तड़का होगा

राहुल और आथिया की शादी का रिसेप्शन

जानकारी के अनुसार यह जोड़ा जल्द ही शादी का रिसेप्शन आयोजित नहीं करने जा रहा है. दोनों ने आईपीएल 2023 के बाद फिल्मी और क्रिकेट बिरादरी के लिए रिसेप्शन का आयोजन करेगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि केएल राहुल शादी के बाद गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के लिए टीम से जुड़ जाएंगे, तो वहीं आथिया भी शूटिंग से जुड़ जाएंगी. यह सीरीज फरवरी नौ से शुरू होने जा रही है.

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING