Video: जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में केएल राहुल का लिया गजब का कैच, गेंदबाज भी रह गया हैरान

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर आउट हो गई. अब इंग्लैंड ने भारत पर 354 रन की बढ़त बना ली है. यानि अब भारत को टेस्ट मैच बचाना है तो 354 रन से ज्यादा रन बनाने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बेयरस्टो ने लिया कमाल का कैच

ENG vs IND 3rd Test: लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर आउट हो गई. अब इंग्लैंड ने भारत पर 354 रन की बढ़त बना ली है. यानि अब भारत को टेस्ट मैच बचाना है तो 354 रन से ज्यादा रन बनाने होंगे. भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. दूसरी पारी के दौरान लंच से ठीक पहले केएल राहुल (KL Rahul) 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को क्रेग ओवरटन (Craig Overton) ने अफनी शानदार गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) द्वारा स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा. बेयरस्टो ने बेहद ही कमाल का कैच लिया, जिसकी तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है.

CPL 2021: क्रिस गेल ने लगाया ऐसा छक्का जिससे टूटा ड्रेसिंग रूप का शीशा, गेंदबाज के उड़ गए होश Video

बेयरस्टो (Jonny Bairstow Catch) ने अपनी बायीं ओर ड्राइव लगाकर एक हाथ से अनोखा कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. बल्लेबाज राहुल भी इस कैच को देखकर हैरान रह गए हैं. भारत का पहला विकेट 34 रन पर गिरा है. क्रीज पर रोहित शर्मा अभी भी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement

केएल राहुल ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

भारत के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. केएल राहुल इंग्लैंड में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने  विजय मर्चेंट (Vijay Merchant) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विजय मर्चेंट ने इंग्लैंड में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए 527 रन बनाए हैं. वहीं, अब राहुल उनसे बतौर ओपनर इंग्लैंड में रन बनाने के मामले में उनसे आगे हो गए हैं.

Advertisement

वैसे, बतौर ओपनर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन सुनील गावस्कर ने बनाए हैं. गावस्कर ने कुल 1152 रन इंग्लैंड में बतौर ओपनर टेस्ट में बनाए हैं. इसके साथ-साथ मुरली विजय (428 रन) जबकि इस मामले में 5वें नंबर पर रवि शास्त्री हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए 402 रन बनाए थे. 

Advertisement

नीदरलैंड की महिला गेंदबाज का World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए. शमी सेना देशों में 100 विकेट हासिल करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. शमी के अलावा बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: BJP नेता Navneet Rana ने बताया- कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM?