VIDEO: जावेद मियांदाद और विवियन रिचर्ड्स के बीच हुई सायकल रेस, वहां मौजूद फैंस के लिए बना एक यादगार पल

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सलाह दी थी कि वह बाबर आजम (Babar Azam) से पूछें कि क्या कप्तानी उन पर भारी पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pakistan Junior League
नई दिल्ली:

अपने खेल के दिनों में सर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) और जावेद मियांदाद (Javed Miandad) मैदान पर कड़े प्रतिस्पर्धी थे. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के ये दोनों महान खिलाड़ी कई यादगार जीत के मुख्य नायक रह चुके हैं. रिचर्ड्स ने अपने करियर में 121 टेस्ट खेले और 50.23 की औसत से 8540 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 24 शतक और 45 अर्धशतक बनाए. जबकि मियांदाद ने 124 टेस्ट खेलकर 52.57 की औसत से 8832 रन बनाए. उन्होंने 23 शतक के साथ 43 अर्धशतक भी बनाए. हाल ही में, दोनों महान खिलाड़ी पाकिस्तान जूनियर लीग (Pakistan Junior League) के इतर मिले, जहां वो मेंटर हैं. यहां तक ​​कि वो एक मजेदार साइकिलिंग रेस में भी शामिल हुए, जिसमें उनके फैंस बड़ी संख्या में मौजूद थे.

देखें: जावेद मियांदाद और विव रिचर्ड्स की साइकिलिंग रेस

हाल ही में, मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सलाह दी थी कि वह बाबर आजम (Babar Azam) से पूछें कि क्या कप्तानी उन पर भारी पड़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबर और PCB के बीच संवाद साफ होना चाहिए. उनकी यह टिप्पणी बाबर द्वारा उनके स्ट्राइक रेट को लेकर की जा रही आलोचना के बीच आई है.

मियांदाद ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "बाबर एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. लेकिन बोर्ड को उनसे पूछना चाहिए कि क्या कप्तानी उन पर भारी पड़ रही है. उनके और बोर्ड के बीच ईमानदारी से बातचीत की जरूरत है. अगर उसे लगता है कि वह बल्ले से प्रदर्शन और खेल में नेतृत्व दोनों एक साथ नहीं कर सकता है, तो कप्तानी उनके पास नहीं रहनी चाहिए. हालांकि, बोर्ड को स्पष्ट करना चाहिए कि बाबर कप्तान के लिए उनकी पसंदीदा पसंद है."

Advertisement

बाबर को 2019 ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले खेल से सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का कप्तान नियुक्त किया गया था. अगले साल, उन्होंने वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली.

Advertisement

मियांदाद ने कहा, "खिलाड़ियों को पहले पाकिस्तान के लिए खेलने के बारे में सोचने की जरूरत है. एक बार जब आप पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आप स्वचालित रूप से अतिरिक्त प्रयास करेंगे चाहे आप गेंदबाजी, बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण कर रहे हों."

Advertisement

उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यह महसूस करने की जरूरत है कि वो अच्छे हैं इसलिए वो अंतिम 11 में हैं. यह सवाल नहीं होना चाहिए कि क्या आप काफी अच्छे हैं. आप अच्छे हैं, अब आपको बस वही देना है जो आपने किया है जिस दिन आपको करने के लिए कहा गया है." 

Advertisement

CSK स्टार ने 167.65 के स्ट्राइक रेट के साथ जड़ा शतक, कप्तानी पारी खेल SMAT 2022 में महाराष्ट्र को दिलाई जीत

SMAT 2022: फिर बोला पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल का बल्ला, मिलकर मुंबई को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान ने ‘कड़ा फैसला' लेने की धमकी दी, सुत्र ने कहा- ACC से हटने पर हो रहा विचार

सौरव गांगुली के साथ राजनैतिक गुगली या कर्मों का फल?

Featured Video Of The Day
Bihar Factory Blast: Samastipur में बड़ा हादसा, पूसा की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट