Jasprit Bumrah unplayable delivery Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह ने पहले अपनी तिलिस्मी यॉर्कर से ओली पोप का अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने दिन के आखिरी सेशन में बेन स्टोक्स को ऐसी गेंद फेंकी की जिसके सामने इंग्लैंड के कप्तान ना सिर्फ चारो खाने चित हुए बल्कि उनका रिएक्शन ही वायरल हो गया.
जसप्रीत बुमराह ने कटर गेंद फेंकी थी, जो लेंथ पर गिरी थी और इसने बेन स्टोक्स को बीट किया. बेन स्टोक्स के बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्टंप्स पर जा लगी और स्टंप्स बिखर गई. जसप्रीत बमुराह की गेंद पर बोल्ड होने के बाद बेन स्टोक्स ने अपना बल्ला ही छोड़ दिया. बेन स्टोक्स ने इसके बाद बुमराह को लेकर रिएक्शन दिया. बेन स्टोक्स ने ऐसा रिएक्शन दिया जैसे वो भारतीय उपकप्तान से पूछ रहो हो कि 'बताओ मुझे कि मैं इसे कैसे खेल सकता हूं.'
बात अगर मैच की करें तो भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 396 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 253 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट झटके. उनके अलावा कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 143 रनों की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने दूसरे दिन चायकाल तक पहली पारी में चार विकेट पर 155 रन बना लिये थे. क्राउली की मौजूदगी के दौरान इंग्लैंड की टीम तेजी से रन बना रही थी लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटक कर मैच में भारत की वापसी करायी. दिन के दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 'बैजबॉल' के अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 123 रन बनाये.
दूसरे दिन लंच के तुरंत बाद कुलदीप यादव ने बेन डकेट (17 गेंद में 21 रन) को सिली पॉइंट पर कैच कराया. लेकिन क्राउली ने दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए 11 चौके और दो छक्के जड़े. इंग्लैंड की टीम पांच रन प्रतिओवर की अधिक गति से रन बना रही थी लेकिन बुमराह ने जो रूट (10 गेंद में पांच रन) और शानदार लय में चल रहे ओली पोप ( 55 गेंद में 23 रन) को पवेलियन की राह दिखाकर इस पर अंकुश लगाया.
इससे पहले दिन की शुरुआती सत्र में यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरे शतक के साथ भारतीय बल्लेबाजी का भार अपने युवा कंधों पर उठाया जिससे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम की पहली पारी में 396 रन पर समाप्त हुई. भारतीय टीम ने छह विकेट पर 336 रन से आगे खेलते हुए बीते दिन के अपने स्कोर में 60 रन जोड़े और लंच से लगभग आधे घंटे पहले 112 ओवर में ऑल आउट हो गई.
जायसवाल ने 290 गेंद में 209 रन की पारी के दौरान 19 चौके और सात छक्के जड़े. मैच के शुरुआती दिन की तरह दूसरे दिन भी भारत को रन बनाने के लिए जायसवाल पर निर्भर रहना पड़ा, जिन्होंने दिन की शुरुआत 179 रन से की थी. जायसवाल ने स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया. वह इसके साथ ही विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गये.
यह भी पढ़ें: Video: श्रेयस अय्यर का हैरतअंजेग कारनामा, 14 मीटर तक भागकर लपक चौंकाने वाला कैच, गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन