Haris Rauf ने Babar Azam को दिन में तारे दिखाकर किया आउट, 'बकेट लिस्ट' से एक का हुआ काम तमाम

Haris Rauf Babar Azam: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf vs Babar Azam) ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो बाबर आजम और विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट चटकाना चाहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बाबर को आउट कर रऊफ एक सपना किया पूरा

Haris Rauf Babar Azam: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf vs Babar Azam) ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो बाबर आजम और विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट चटकाना चाहते हैं. रऊफ ने इंटरव्यू में जो बातें कही थी, उस बात को वो पूरा करते हुए भी नजर आए हैं. दरअसल, पीएसएल 2023 (PSL 2023) के 23वें मैच में बाबर और रऊफ का आमना-सामना हुआ. इस मैच में बाबर ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में 50 रन की पारी खेली. बाबर को रऊफ ने आउट कर अपना एक सपना या लक्ष्य पूरा कर लिया. मैच में रऊफ ने बाबर को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर को बाउंड्री के पास डेविड वीजे के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.

बाबर आजम को आउट करने के बाद रऊफ ने आसमान की ओर देखकर इसका जश्न भी मनाया, पीएसएल के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. बता दें कि बाबर ने अपनी पारी में 41 गेंद का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. 

Advertisement

मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी की टीम यह मैच 35 रन से जीतने में सफल रही थी. पहले खेलते हुए पेशावर की टीम ने 20 ओवर में 207/10 का स्कोर बनाया था जिसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम 172 रन ही बना सकी थी. 

Advertisement

कोहली का विकेट चटकाने चाहते हैं रऊफ
कुछ दिन पहले रऊफ ने बाबर के साथ बातचीत करते हुए इच्छा जताई थी कि वो विराट कोहली को आउट करना चाहते हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज ने बाबर के सामने कहा था कि, 'जो मर्जी हो जाए, पर विकेट लेनी है. एक कोहली बचे हैं, तुस्सी भी बचे हो हुए हो. विलियमसन स्लिप तो दो वारी बच गया सी, पर ये 3-4 प्लेयर मेरे हैं, जिसे मैं आउट करना चाहता हूं.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension