'द ईगल', शाहीन अफरीदी ने 5 महीने बाद की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, आते ही मचाया तहलका,  ऐसे उड़ाया स्टंप, Video

Shaheen Afridi PAK vs NZ: शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. वापसी करते ही अफरीदी ने वही काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. बता दें कि शाहीन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले थे

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Shaheen Afridi NZ vs PAK 1st T20I, अफरीदी का जलवा कायम है

Shaheen Afridi PAK vs NZ: शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. वापसी करते ही अफरीदी ने वही काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. बता दें कि शाहीन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले थे. शाहीन घुटने की चोट से परेशान थे जिसके कारण कई मैचों से उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. इस बीच पाकिस्तान के गेंदबाज ने रिहैबिलिटेशन पूरा किया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में हिस्सा लिया. पीएसएल में शाहीन ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों की झलक दिखाई थी.  वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शाहीन ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाकर विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को चेतावनी दे दी है. 

W W W, कीवी गेंदबाज ने उगली 'आग', पाकिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, ऐसा कर न्यूजीलैंड के लिए दोहराया इतिहास, Video

पहले टी-20 में शाहीन ने न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल यंग (Will Young) को बोल्ड कर 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई अपनी वापसी को सफल बना दिया. न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ही ओवर में शाहीन ने कहर बरपाया और विल यंग को बोल्ड कर दिया. जिस गेंद पर यंग को शाहीन ने बोल्ड किया, वह गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर थी, ऐसे में बैटर यंग को लगा कि वो कवर के ऊपर से शॉट मारकर बाउंड्री बटोर सकते हैं. लेकिन शाहीन को विश्व क्रिकेट का 'द ईगल' माना जाता है. वह बल्लेबाज को अपनी जाल में फंसाकर आउट करते हैं. 

Advertisement

इस बार भी शाहीन ने वैसे ही किया. ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंद फेंककर शाहीन ने बल्लेबाज को हाथ खोलने के लिए ललचाया लेकिन यहीं पर बैटर गच्चा खा गया. गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप में जा लगी, विल यंग देखते रह गए और शाहीन अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में जश्न मनाने लग जाते हैं.

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर फैन्स शाहीन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता देंकि इसी साल भारत में विश्व कप होना है. ऐसे में शाहीन का फॉर्म में आना पाकिस्तान केलिए काफी अहम है. जिसकी झलक शाहीन ने पहले टी-20 में दिखा दी है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. पहले टी-20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रनों से हरा दिया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
New India Co-Operative Bank Scam: न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक पर बैन, क्या डूब गया ग्राहकों का पैसा?
Topics mentioned in this article