Video: BBL में दिखा गजब नजारा, पहले दिया आउट फिर बदला फैसला, अंपायर के फैसले पर मैक्सवेल भी हुए हैरान

Third umpire gave out by pressing wrong button: सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबले के दौरान, तीसरे अंपायर ने गलत बटन दबाने के बाद बल्लेबाज को गलत आउट दे दिया और तुरंत अपने फैसले को पलट दिया, जिससे खिलाड़ी हैरान दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Third umpire gave out by pressing wrong button: थर्ड अंपायर की गलती पर मैक्सवेल भी हुए हैरान

Third umpire gave out by pressing wrong button: ग्लेन मैक्सवेल के अतरंगी शॉट समेत कई दिलचस्प चीजें बिग बैश लीग 2023-24 में अब तक देखने को मिली हैं, लेकिन शनिवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबले के दौरान, तीसरे अंपायर ने गलत बटन दबाने के बाद बल्लेबाज को गलत आउट दे दिया और तुरंत अपने फैसले को पलट दिया, जिससे खिलाड़ी हैरान दिखे. यह घटना सिक्सर्स की बल्लेबाजी के दौरान घटी जब जेम्स विंस ने गेंदबाज इमाद वसीम की गेंद पर सीधा शॉट खेला और गेंद उनके हाथ से टकराकर नॉन स्ट्राइक एंड पर विकेट पर लगी. इसके बाद मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ियों ने रन-आउट की अपील की जिसके मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर ने फैसले के लिए इशारा किया. इस दौरान रिप्ले में साफ रूप से दिखा कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े जोश फिलिप ने गेंद विकेट से लगने से पहले अपना बैट क्रीज के अंदर रख दिया था.

हालांकि, इसके बाद भी मैदान पर लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया कि तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया है. अंपायर के इस फैसले के बाद कमेंटेटर ने भी हैरानी जताई. लेकिन मैदानी अंपायर ने खिलाड़ियों को रूकने का इशारा किया और कहा कि कुछ गलती हुई है. इसके बाद थर्ड अंपायर ने जल्दी से अपना फैसला बदला और बड़ी स्क्रीन पर नॉट-आउट आया. इस घटना के बाद फिलिप और स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल दोनों हैरान दिखे.

बात अगर मैच की करें तो विंस के 57 गेंदों में 79 रन और डेनियल ह्यूजेस के 32 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी की मदद से स्टार्स ने मुकाबले में सिक्सर्स को छह विकेट से हरा दिया. इससे पहले, मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और हिल्टन कार्टराईट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिक्सर्स को 20 ओवरों में 156 के कुल स्कोर तक पहुंचाया था.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ 13 सीज़न के बाद बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास की घोषणा की. मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा,"मेलबोर्न रेनेगेड्स के दिग्गज एरोन फिंच अपने अविश्वसनीय बिग बैश करियर को अलविदा कह देंगे और उन्होंने यह ऐलान किया है कि बीबीएल 13 सीजन उनका आखिरी सीजन होगा." मेलबर्न रेनेगेड्स ने आगे कहा,"ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महानतम सफेद गेंद खिलाड़ियों में से एक, 37 साल के दिग्गज ने रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबले से पहले गुरुवार शाम को मार्वल स्टेडियम में इस खबर की पुष्टि की."

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली की 'हां' के बाद फंसे सेलेक्टर्स? BCCI को लेना पड़ सकता है बड़ा फैसला

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अब से दो साल बाद..." संजय मांजरेकर ने किया इशारा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच हो सकती है 'जंग'

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, Jammu से Himachal तक आफत की बरसात | Flood
Topics mentioned in this article