Video: दूसरी पारी में एकदम से पारी ढहने के बाद कुछ ऐसे होश उड़ गए थे ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के

India vs Australia 2nd Test: जिस समय दिल्ली की दूसरी पारी के दौरान कंगारुओं के विकेट गिर रहे थे, तो ड्रेसिंग रूम में देखते ही देखते उसके खिलाड़ियों के चेहरों को उदासी ने पूरी तरह से ढक लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 1 विकेट पर 61 रन था, तो चर्चा कंगारुओं के पलटवार की, मैच पर शिकंजा कसने और भारत के सामने बड़ा चैलेंज रखने की हो चली थी लेकिन तीसरे दिन जो हुआ, उससे टेस्ट क्रिकेट का रोमांच फिर से सामने आया. टेस्ट क्रिकेट ने बताया जो मजा यहां है, वह किसी भी फौरमेट में नहीं है. रविवार को खेल शुरू हुआ, तो देखते ही देखते जडेजा ने विकेट दर विकेट ने कंगारुओं को मानो भरे बाजार लूट लिया और ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की स्तब्धता देखने वाली थी. चंद घंटों के भीतर ही ड्रेसिंग रूम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चेहरों को चिंता ने ढक लिया, तो लबुशेन और स्मिथ गंभीर विचार-विमर्श करते देखे गए.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने भारतीय पिचों पर कंगारू बल्लेबाजों की तकनीक को एकदम से बेपर्दा कर दिया. और देखते ही देखते दूसरे दिन मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने आखिरी सात विकेट 42 रन के भीतर गंवा दिए. इसी के साथ ही टेस्ट 6 विकेट से जीतकर भारत ने गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी पर फिर से कब्जा कर लिया. कंगारू बैटिंग में सबसे ज्यादा हैरानी भरी बात उनका घटिया शॉट चयन रहा. और कई बल्लेबाज स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में आउट हुए, जिसे लेकर पुरस्कार समारोप में जडेजा ने मेहमान बल्लेबाजों पर तंज भी कसा. जडेजा ने मैच में विकेट लिए, तो अश्विन ने भी दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. आखिरी 9 विकेट 52 रन के भीतर गिरे.

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish Kumar के 20 साल पूरे होने पर Tejashwi Yadav ने कह दी बड़ी बात