VIDEO: शाहरुख खान ने जब विराट कोहली को सिखाया "झूमे जो पठान" गाने का स्टेप्स, तो ऐसे झूम उठे फैंस

Shahrukh Khan and Virat Kohli Dance: मैच खत्म होने के बाद शाहरुख खान खिलाड़ियों के बीच जा पहुंचे, लेकिन सबसे पहले उन्होंने विराट को सामने देखा और उनको गले लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Shahrukh khan and Virat Kohli Dance

Shahrukh Khan and Virat Kohli Dance: कोलकाता बनाम आरसीबी (KKR vs RCB IPL 2023) के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने 81 रनों से मुकाबला जीत लिया. इससे पहले विराट कोहली (21 रन) और फाफ डुप्लेसी (23 रन) ने आरसीबी की अच्छी शुरूआत करायी. कोहली ने पहली ही गेंद को चौके के लिए पहुंचाया, लेकिन दोनों क्रमश: पांचवें और छठे ओवर में एक ही तरह से बोल्ड हो गये. नारायण ने कोहली (Virat Clean Bold vs KKR) के ऑफ स्टंप उखाड़े जिसका दर्शकों ने खूब जश्न मनाया. 

कोलकाता के द्वारा 205 रनों के दिए गए टारगेट को आरसीबी नहीं हासिल कर पाई और 81 से मुकाबला हार गई. मैच के बाद प्राइज सेरेमनी (IPL Prize Ceremony) के दौरान किंग खान भी मैदान में आये और ग्राउंड में मौजूद फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. 

Advertisement

इसके बाद शाहरुख (Shahrukh Khan in Eden Garden) खिलाड़ियों के बीच जा पहुंचे लेकिन सबसे पहले उन्होंने विराट को सामने देखा और उनको गले लगाने के लिए दौरते हुए आगे बढे़ और विराट कोहली को गले (Shahrukh Khan Hug Virat Kohli) लगा लिया, 

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद कोहली ने भी मुस्कुराते हुए शाहरुख से बात की लेकिन इसी दौरान किंग खान अपने फिल्म पठान के गाने "झूमे जो पठान" के गाने पर विराट कोहली को डांस स्टेप्स सिखाए (Shahrukh Khan and (Virat Kohli dance on "Jhume jo pathan" song) हुए नजर आये. 

Advertisement

ईडन गार्डन पर किंग खान और किंग कोहली का ये अलग अंदाज दर्शकों को खूब भाया जिसके बाद फैंस ने इसपे अपने रिएक्शन भी दिए   

Featured Video Of The Day
Parliament Session: Voter Lists का मुद्दा आज संसद में गूंजा, चर्चा की मांग पर खींचतान | Hot Topic