वेंकटेश अय्यर के चमकने से 'बड़े खिलाड़ी' की वापसी पर लग सकता है ग्रहण, World Cup से हो सकते हैं बाहर

India World Cup Plan: वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने शानदार परफॉर्मेंस कर फैन्स का दिल जीत लिया है. अय्यर की ऑलराउंड परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेंकटेश अय्यर के चमकने से 'बड़े खिलाड़ी' की वापसी पर लग सकता है ग्रहण

India World Cup Plan: वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने शानदार परफॉर्मेंस कर फैन्स का दिल जीत लिया है. अय्यर की ऑलराउंड परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अय्यर ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. अबतक अययर ने 6 टी-20 मैच में 128 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्च स्कोर नाबाद 35 रन है. गेंदबाज में भी अय्यर लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में अय्यर ने 2 विकेट भी अपने नाम किए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ अय्यर फिनिशर के तौर पर भी दिखे थे. अय्यर के शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब फैन्स ने कयास लगाने लग गए हैं कि आखिर में अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का उत्तराधिकारी मिल चुका है.  बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के ऐलान के वक्त चयनकर्ता चेतन शर्मा ने सीधे तौर पर कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को ही मैनेजमेंट देख रही है. हार्दिक की वापसी होगी या नहीं, इसका पूरा फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में हैं. माइकल वॉन ने PSL को बताया कमाल का टूर्नामेंट, तो IND-PAK फैन्स आपस में भिड़े

वहीं, वसीम जाफर  ने भी  ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा था कि इस समय अय्यर हार्दिक से आगे हैं. आप नहीं जानते हैं कि हार्दिक गेंदबाजी करेंगे या नहीं, वो कितने फिट हैं. जाहिर तौर पर आईपीएल उनके लिए कैसा रहेगा यह काफी अहम साबित होगा. जाफर ने यह भी कहा कि वेंकटेश ओपिंग भी कर सकते हैं और साथ ही फिनिशर भी भूमिका में उनको देखना शानदार है. 

दूसरी ओर आकाश चोपड़ा ने भी हार्दिक को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि चोपड़ा ने कहा कि हार्दिक अलग तरह से खिलाड़ी हैं, जब वो आएंगे तो उन्हें टीम इंडिया खुले दिल से स्वीकार करेगी. ऐसा नहीं है कि दोनों में से किसी एक को ही टीम में शामिल किया जाए.  वह दो ही एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने इस सभी बातों पर अपनी राय दी है.  BAN vs AFG: वनडे में बांग्लादेश का ऐतिहासिक रन चेस, अफिफ हुसैन- मेहदी हसन ने मिलकर किया 'अजूबा'

Advertisement

दरअसल आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के अंत में होने वाला है. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हैं वहीं, वेंकटेश केकेआर की ओर से खेलेंगे. इस साल ही टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. अब यह देखना दिलचस्प होनेवाला है कि, आईपीएल में दोनों बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस कैसा रहता है. हालांकि वेंकटेश और हार्दिक में से कौन बेस्ट है इसका अंदाजा इस टूर्नामेंट में लग जाएगा. 

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Organic Fertilizers: नकली खाद के चक्कर में कहीं फसल ना हो जाए बर्बाद