CSK vs KKR: वरुण चक्रवर्ती का IPL में करिश्मा, राशिद खान का महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट हैरत में

Varun Chakravarthy record in IPL: आईपीएल 2025 के 57वें मैच में भले ही केकेआर को सीएसके ने दो विकेट से हरा दिया लेकिन वरुण ने अपनी गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीतने में सफलता हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Varun Chakravarthy record vs Rashid Khan record in IPL:

Varun Chakravarthy record: केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. टी-20 के सबसे खतरनाक स्पिनर राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़कर वरुण ने खुद को आईपीएल के इतिहास में अमर कर लिया है. दरअसल आईपीएल 2025 के 57वें मैच में भले ही केकेआर को सीएसके (CSK vs KKR) ने दो विकेट से हरा दिया लेकिन वरुण (Varun Chakravarthy vs Rashid Khan) ने अपनी गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीतने में सफलता हासिल की. वरुण ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे किए. 100 विकेट पूरा करने के क्रम में उन्होंने एक खास कमाल अपने करियर में कर दिखाया है. सीएसके के खिलाफ मैच में वरुण ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लेने का कमाल किया था. 

आईपीएल के इतिहास में (Varun Chakravarthy in IPL) वरुण पारी के हिसाब से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं. ऐसा कर वरुण चक्रवर्ती ने राशिद खान औऱ अमित मिश्रा जैसे आईपीएल लिजेंड खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है. वरुण ने केवल 82 पारियों में 100 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया है. बता दें कि राशिद खान ने अपने 100 आईपीएल विकेट 83 पारी में हासिल किए थे. वहीं, अमित मिश्रा ने भी अपने 100 आईपीएल विकेट 83 पारी में हासिल करने में सफलता हासिल की थी. 

वहीं, आईपीएल के इतिहास में पारी के हिसाब से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा के नाम है. रबाडा ने 64 पारी में ही 100 आईपीएल विकेट लेकर दुनिया को हैरान  कर दिया था. वहीं, लसिख मलिंगा ने अपने 100 IPL विकेट 70 पारियां में हासिल किए थे. 

Advertisement

सबसे तेज़ 100 IPL विकेट पारी के हिसाब से (Fastest to 100 IPL wickets by innings)

64 पारी - कगिसो रबाडा
70 पारियां - लसिथ मलिंगा
81 पारी - हर्षल पटेल
81 पारी-भुवनेश्वर कुमार
82 पारियां - वरुण चक्रवर्ती*
83 पारी - आशीष नेहरा
83 पारी - अमित मिश्रा
83 पारियां- राशिद खान

Advertisement

मैच की बात करें तो नूर अहमद की फिरकी के जादू के बाद डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियर प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर मेजबान टीम की प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल कर दी.

Advertisement

इस जीत के साथ सुपरकिंग्स ने लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा दिया लेकिन टीम अब भी 12 मैच में छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है. नाइट राइडर्स की टीम 12 मैच में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है और अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Border पर रात को Pakistan के साथ हुआ संघर्ष तो लोगों ने क्या देखा? | Ind Pak Tension