IPL Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर हुए विवाद पर पिता ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोले !

Vaibhav Suryavanshi to Rajasthan Royals, उम्र को लेकर उठ रहे सवाल पर अब वैभव सूर्यवंशी के पिता ने रिएक्ट किया है और चुप्पी चोड़ी है. सूर्यवंशी के पिता संजीव ने सीधे तौर पर जवाब देकर चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL History's Youngest Buy Vaibhav Suryavanshi

IPL History's Youngest Buy Vaibhav Suryavanshi:  बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi historic IPL deal ) आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रूपये में खरीदा. ऑक्शन में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई.राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा. सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.  

सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे. सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके डेब्यू से पहले विवाद हो गया था जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जायेंगे.  सूर्यवंशी के पिता संजीव से पूछा गया था कि उनकी वास्तविक उम्र कितनी है , इस पर उन्होंने कहा था ,‘‘ 27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल पूरे कर लूंगा. '' अब जब आईपीएल ऑक्शन में सूर्यवंशी ने इतिहास रचा है तो फिर से उनके उम्र को लेकर बात होने लगी है. 

सूर्यवंशी के पिता ने उम्र को लेकर उठ रहे सवाल का दिया जवाब

वहीं, उम्र को लेकर उठ रहे सवाल पर अब वैभव सूर्यवंशी के पिता ने रिएक्ट किया है और चुप्पी चोड़ी है. दरअसल, जब वैभव के पिता सूर्यवंशी से पूछा गया कि, "कई लोगों का मानना ​​है कि वैभव की उम्र 15 साल है, तो संजीव ने इस सवाल का जवाब दिया औऱ कहा , "जब वह साढ़े आठ साल का था तब वह पहली बार BCCI के 'बोन टेस्ट' में शामिल हुआ था, वह पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुका है. हमें इसका कोई डर नहीं है, चाहें तो फिर से हम  फिर से उम्र की जांच करवाने के लिए तैयार हैं."

Advertisement

पिता का रहा है भरपूर सपोर्ट

2011 में जन्मे वैभव ने 4 साल की उम्र में ही अपनी क्रिकेट प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी. वैभव के पिता संजीव ने उनके जुनून को देखा और घर के पीछे एक छोटा सा खेल का मैदान बनाने का फैसला किया.  9 साल की उम्र में वैभव के पिता ने उन्हें पास के शहर समस्तीपुर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिला दिया थ. उनके आस-पास के लोगों को यह समझने में देर नहीं लगी कि वैभव क्रिकेट प्रतिभा के मामले में अपनी उम्र से बहुत आगे हैं. आज आईपीएल में शामिल होकर वैभव ने लोगों की उम्मीद को सच साबित कर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Vaibhav Suryavanshi: तब संजू और जायसवाल की किस्मत बदली थी, अब 13 साल के वैभव के लिए ऐसा कर राजस्थान ने कायम रखी परंपरा

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article