दुनिया के इन 5 बल्लेबाजों ने सबसे कम उम्र में किया है IPL डेब्यू, पहले का उम्र देखकर तो पकड़ लेंगे माथा

5 Youngest Cricketers In The World To Play IPL: आईपीएल के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी, प्रयास रे बर्मन, मुजीब उर रहमान, रियान पराग और प्रदीप सांगवान ने सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi

5 Youngest Cricketers In The World To Play IPL: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बीते कल (19 अप्रैल) जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां आरआर की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल और 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया. जिसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि प्रयास रे बर्मन के नाम दर्ज थी. जिन्होंने आरसीबी की तरफ से 2019 में एसआरएच के खिलाफ 16 वर्ष और 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. मगर बीते कल 14 वर्ष और 23 दिन की उम्र में मैदान में उतरते हुए यह खास उपलब्धि वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम कर ली है. 

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर मौजूदा अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान का नाम आता है. जिन्होंने 2018 में पंजाब किंग्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 दिन और 11 दिन के उम्र में डेब्यू किया था. चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान रियान पराग काबिज हैं. जिन्होंने 2019 में सीएसके के खिलाफ 17 वर्ष और 152 दिन की उम्र में आईपीएल खेला था. 

खास मामले में पांचवें स्थान पर तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान काबिज हैं. सांगवान ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 2008 में सीएसके के खिलाफ 17 वर्ष और 179 दिन की उम्र में पहला आईपीएल मुकाबला खेला था. 

Advertisement

सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले दुनिया के पांच क्रिकेटर 

14 वर्ष और 23 दिन - वैभव सूर्यवंशी (आरआर) - बनाम एलएसजी - 2025
16 वर्ष और 157 दिन - प्रयास रे बर्मन (आरसीबी) - बनाम एसआरएच - 2019
17 दिन और 11 दिन - मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस) - बनाम डीसी - 2018
17 वर्ष और 152 दिन - रियान पराग (आरआर) - बनाम सीएसके - 2019
17 वर्ष और 179 दिन - प्रदीप सांगवान (डीसी) - बनाम सीएसके - 2008

Advertisement

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक कारनामा, IPL में छक्का लगाकर डेब्यू करने वाले 10वें खिलाड़ी बने

Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्यापत्नी पर हत्या का शक | NDTV India
Topics mentioned in this article