वैभव सूर्यवंशी के तूफान के पीछे का खुला राज, यहां से ली गई ट्रेनिंग का इंग्लैंड में दिख रहा है असर

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले NCA में अच्छी ट्रेनिंग ली थी. जिसका असर उनकी बल्लेबाजी में अब नजर भी आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaibhav Suryavanshi
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत की मुख्य और अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
  • शुभमन गिल ने मुख्य टीम की ओर से शतक बनाया, जबकि अंडर-19 के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेली.
  • वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ लगातार तीन मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
  • तीसरे यूथ ODI में वैभव ने 31 गेंदों में 86 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जिससे भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मौजूदा समय में भारत की प्रमुख टीम के साथ-साथ अंडर-19 के युवा लड़ाके भी इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां दोनों टीमों की तरफ से बीते बुधवार (03 जुलाई 2025) को बेहतरीन खेल देखने को मिला है. मुख्य टीम की तरफ से कैप्टन शुभमन गिल शतक जड़ने में कामयाब रहे, जबकि अंडर-19 टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी करते हुए अंडर-19 टीम को जीत दिलाई.

ये गिल मांगे मोर..!

बर्मिंघम टेस्ट से पहले लीड्स में भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काबिले तारीफ था. मगर गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से उसे वहां शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मगर अब जब बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर से शानदार आगाज किया है तो क्रिकेट प्रेमियों को एक बार से जीत की उम्मीद जग गई है.

चमक रहा है सूर्यवंशी का सितारा

वहीं इंग्लैंड-U19 के खिलाफ बिहार के वैभव सूर्यवंशी का सितारा लगातार बुलंदियों पर है. पिछली तीन पारियों में वो इंग्लैंड-U19 के गेंदबाजों को रौंदते नजर आए हैं. होव में 48, नॉर्थैम्पटन में 45 और फिर नॉर्थैम्पटन में 31 गेंदों पर 86 रनों की उनकी पारी ने सबको दंग कर दिया है.

सीरीज में 2-1 से बढ़त

तीसरे यूथ ODI में वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंदों 277.41 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और नौ छक्के लगाकर 86 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया. फिर आखिर में राजस्थान के कांशिक चौहान (42 गेंदों पर 43 रन) और आरएस अंबरीश (30 गेंदों पर 31 रन) की बेहद अहम पारियों के सहारे भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को चार विकेट से हरा दिया. पांच मैच की अंडर-19 सीरीज में अब भारत 2-1 से आगे है.

NCA की ट्रेनिंग का असर

NCA में एक अच्छी ट्रेनिंग के बाद वैभव एकदम बुलंद इरादे के साथ इंग्लैंड गए हैं. वहां जाते ही होव में अपने पहले ही मैच में उन्होंने 19 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद 48 रन बनाए और भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. तीन दिनों के बाद ही 30 जून को दूसरे यूथ ODI में एकबार फिर वैभव ने 34 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली और भारत को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. पांच वनडे मैच की सीरीज का चौथा और पांचवां मैच पांच और सात जुलाई को वोर्सेस्टर में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Wanindu Hasaranga: श्रीलंकाई क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए वानिंदु हसरंगा, रिकॉर्ड देख झूम उठेगी दुनिया

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Yamuna खतरे के निशान पर, बाढ़ का अलर्ट, हथिनीकुंड से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया
Topics mentioned in this article