भारत की मुख्य और अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल ने मुख्य टीम की ओर से शतक बनाया, जबकि अंडर-19 के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ लगातार तीन मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. तीसरे यूथ ODI में वैभव ने 31 गेंदों में 86 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जिससे भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया.