ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे ब्रायन लारा, IPL में SRH के हैं बैटिंग कोच

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की हैदराबाद टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा ने सोमवार को ताजमहल का दीदार किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व कैरेबियन कप्तान ब्रायन लारा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रायन लारा ने ताजमहल का किया दीदार
  • IPL में SRH के बैटिंग कोच हैं लारा
  • इससे पूर्व 1984 में ताजमहल देखने आए थे लारा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
आगरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में सोमवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल की हैदराबाद टीम के बैटिंग कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने सोमवार को ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार किया. वह सुबह करीब सात बजे स्मारक में पहुंचे. ताजमहल के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. 

सूत्रों ने बताया कि गाइड रिजवान ने ब्रायन लारा को ताजमहल में भ्रमण कराया. इससे पूर्व ब्रायन लारा 1984 में पहली बार आगरा ताजमहल देखने के लिए आये थे, लेकिन तब वह बहुत छोटे थे. 

IND vs SL: श्रीलंका के साथ दो-दो हाथ करने के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, देखें Video

ब्रायन लारा इन दिनों आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग कोच के रूप में ऑक्शन में आए हुए हैं. लारा रविवार की शाम को ही आगरा आ गए थे, लेकिन ताजमहल बंद हो जाने के कारण वह यहीं रूक गये. होटल में रुके.

उन्होंने बताया कि लारा ताजमहल देखकर वह अभिभूत थे. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज को देखकर प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने लगे. उन्होंने डायना सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाए और हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Second Hand Cars: पुरानी गाड़ियां बैन, दूसरे राज्यों के लोग खरीद रहे हैं सस्ती Luxury Car
Topics mentioned in this article