जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वीरवार को "क्रिकेट के बेबी" अमेरिका के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया है. पूर्व क्रिकेटर से लेकर आम तक बुरी तरह गुस्से से भरे हुए हैं. हार की वजह तलाशी जा रही हैं. अब एक बडे़ फैंस ने टीम प्रबंधन के सुपर ओवर में खिलाड़ी विशेष के चयन पर सवाल खड़ा किया है. और यह खिलाड़ीहैं 33 साल के इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed), जिन्हें पाकिस्तानी टीम में सिक्सर स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. इफ्तिखार सुपर ओवर में फखर जमां के साथ 19 रन का लक्ष्य लिए मैदान पर उतरे, लेकिन सबसे जरूरत के मौके पर फिस्स बम साबित हुए, तो पाकिस्तानी फैंस उनके खून के प्यासे हो गए. वजह हम आपको बताएंगे, लेकिन पहले आप कुछ कमेंट पढ़ लीजिए. यह देखिए कि इफ्तिखार अहमद से प्रशंसक कितने ज्यादा निराश हैं
आप देखें कि नाराजगी सुपर ओवर से पहले ही खत्म हो गई थी
फैंस ही नहीं, किसी को भी यह बात हजम नहीं होती
इफ्तिखार अहमद को बहुत ही उम्मीदों के साथ सुपर ओवर में भेजा गया था, लेकिन वह सिर्फ एक चौका जड़कर निकलते बने. इसके बाद प्रशंसकों का गुस्सा उन पर फूटा. और इसकी बड़ी वजह है इफ्तिखार का बहुत ही ज्यादा खराब रिकॉर्ड. और यह इतना ज्यादा खराब है कि किसी को भी भरोसा नहीं होता कि आखिर इफ्तिखार से इतना प्रेम क्यों. वैसे यह स्थिति यह भी बताती है कि पाकिस्तान के पास युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का अभाव है. इफ्तिखार ने 65 टी20 मैचों में सिर्फ 24.82 के् औसत से 993 ही रन बनाए हैं.
इसलिए कहा जाता है सिक्सर किंग
खेले 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44 छक्के जड़े हैं. घरेलू क्रिकेट में इफ्तिखार के नाम ओवर में छह छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है, लेकिन जब भी पाकिस्तान को जरुरत पड़ती है, तो उनके बल्ले को सांप सूंघ जाता है. वहीं, जब औसत इतना ज्यादा खराब हो, इन छक्कों के भला क्या मायने रह जाते हैं. जाहिर है कि हालात जब इतने बदतर होंगे, तो जनता का गुस्सा फूटेगा ही फूटेगा. बहरहाल, यूए के खिलाफ सुपर ओवर में एक और फ्लॉप शो के बाद इफ्तिखार का भविष्य जरूर अंधकार से भर गया है.