भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले उर्विल पटेल ने फिर से मचाई तबाही, अब इतनी गेंदों में शतक ठोक चौंकाया

Urvil Patel record in T20: गुजरात के उर्विल पटेल ने फिर से धमाका कर दिया है. उर्विल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं अब उन्होंने केवल ....

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Urvil Patel 36-ball century in SMAT

Urvil Patel : सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) में उर्विल पटेल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैन्स को चौंका रहे हैं. कुछ दिन पहले उर्विल ने भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था, उर्विल ने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंद पर शतक ठोका था, अब गुजरात के इस बल्लेबाज ने  इंदौर में उत्तराखंड के खिलाफ मैच में केवल 36 गेंदों में शतक ठोक कर फैन्स को हैरान कर दिया है.  उर्विल 41 गेंदों पर 115 रन की नाबाद पारी खेली और गुजरात को उत्तराखंड को 8 विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई. 115 रन बनाकर उर्विल ने टी20 में गुजरात के बल्लेबाज की ओर से  बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा

आईपीएल मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल ने अपने बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था. लेकिन ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.  

अब बदल सकती है किस्मत ?

भले ही उर्विल को ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा लेकिन गुजरात के इस बल्लेबाज ने लगातार दो मैच में दो तूफानी शतक ठोककर अपना टैलेंट दुनिया के सामने रख दिया है. ऐसे में उनके लिए उम्मीद जग गई है. देखना होगा कि उर्विल के इस टैलेंट पर किस फ्रेंचाइजी की नजर जाती है. आईपीएल टीमें विशेष स्थिति में उर्विल को टीम में शामिल कर सकती है लेकिन वह टीम कौन सी होगी. यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है. 

बता दें कि T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड (Fastest century in T20I) एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम पर है जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद पर शतक बनाया था. पटेल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- T-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, गुजराती खिलाड़ी का तहलका, 28 गेंद पर शतक

Featured Video Of The Day
Nitish का VIRAL VIDEO! BJP उम्मीदवार रमा निषाद को माला पहनाई, बोले 'ई गजब आदमी है भाई' | Politics
Topics mentioned in this article