USA vs IRE Update: बारिश ने तोड़ा सुपर-8 का सपना, पाकिस्तान टी20 विश्व कप से हुआ बाहर

USA vs IRE Highlights: अमेरिका ने सुपर आठ के लिए क्वालीफाई किया. पाकिस्तान सुपर आठ की दौड़ से बाहर हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

USA vs IRE, Florida Lauderhill Weather : आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद पहली बार टी20 विश्व कप में भाग ले रहे अमेरिका ने सुपर आठ के लिए क्वालीफाई किया. पाकिस्तान सुपर आठ की दौड़ से बाहर हुआ.

Advertisement

लौडरहिल में मौसम की बात करें तो फिलहाल बारिश रुकी हुई है और मौसम साफ नजर आ रही है लेकिन अभी दोपहर में फिर से बारिश की संभावना जताई जा रही है की दोपहर के समय में एक बार फिर बारिश खलल डाल सकती है

यहाँ देखें सोशल मीडिया पर मैदान की वायरल तस्वीरें  

Advertisement

टीमें:

आयरलैंड की टीम: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, ​​बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम, रॉस अडायर.

Advertisement

संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम: शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, नोस्तुश केंजीगे, मोनंक पटेल, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार.

Featured Video Of The Day
BMC Election: Owaisi की वायरल पार्षद का क्या है विजन? | Sehar Sheikh | Mumbai | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article