Unique run out: एक थ्रो से दोनों छोर के स्टंप पर लगी गेंद, जिसे आउट नहीं होना था वह हो गया रन आउट

Watch: One of the most bizarre run-outs ever: क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना कभी-कभी ही देखने को मिलती है और अब भविष्य में भी ऐसा होना न के बराबर होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
A run-out like never before

Unique run out video: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2025 में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, रायगढ़ रॉयल्स और पुनेरी बप्पा के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में कुछ ऐसा करिश्मा हुआ जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो गया. हुआ ये कि मैच के दौरान पुनेरी बप्पा के विकेटकीपर सूरज शिंदे (Suraj Shinde) ने एक ही थ्रो में दो बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. यानी एक ही थ्रो में दोनों छोर के स्टंप्स उड़ा दिए. क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना कभी-कभी ही देखने को मिलती है और अब भविष्य में भी ऐसा होना न के बराबर होता है. यह अजीब घटना उस समय हुई जब रायगढ़ रॉयल्स की टीम पुनेरी बप्पा की ओर से दिए गए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. रायगढ़ रॉयल्स की पारी के पहले ही ओवर में यह अनोखी घटना देखने को मिली. 

हुआ  ये कि बल्लेबाज सिद्देश वीर ने ओवर की आखिरी गेंद पर फ्लिक किया लेकिन गेंद को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए. लेकिन बल्लेबाज सिद्देश वीर ने गेंद को खेलने के बाद तुरंत ही रन लेने के लिए दौड़ पड़े. गेंद विकेटकीपर के पास गई. गेंद को विकेटकीपर के पास देखकर बल्लेबाज रन लेने का फैसला बदल लिया. इसके बाद वो दोनों बल्लेबाज गलतफहमी में फंस गए. लेकिन इसी दौरान विकेटकीपर सूरज शिंदे  ने गेंद को पकड़कर पहले स्टंप पर गेंद मारी, स्ट्राइक छोर पर लगे स्टंप पर गेंद लगी, इस समय तक बल्लेबाज सिद्देश वीर क्रीज के अंदर आ चुके थे.

लेकिन किस्मत ने नॉन स्ट्राइकर वाले बल्लेबाज को धोखा दिया. हुआ ये कि पहले स्टंप पर गेंद लगने के बाद गेंद दूसरे छोर के स्टंप की ओर गई और वहां स्टंप पर लग गई. जिससे नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज हर्ष मोगावीरा रन आउट हो गए, हर्ष मोगावीरा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. यानी एक थ्रो से दोनों छोर के स्टंप पर गेंद लगने  से जिस बल्लेबाज को आउट नहीं होना था वह बल्लेबाज रन आउट हो गया. 

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: मतदान के लिए आए Pawan Singh, जनता से कर दी ये अपील | Elections 2025
Topics mentioned in this article