उमरान मलिक ने किया कमाल, सीजन में 12वीं बार किया ऐसा कमाल, जानकर चौंक जाएंगे

IPL 2022 KKR vs SRH: आईपीएल 2022 के 61वें मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 54 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है. बता दें कि मैच में केकेआऱ ने 177 रन का स्कोर बनाया था जिसके बाद हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
उमरान मलिक ने किया कमाल

IPL 2022 KKR vs SRH: आईपीएल 2022 के 61वें मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 54 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है. बता दें कि मैच में केकेआऱ ने 177 रन का स्कोर बनाया था जिसके बाद हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही केकेआर अब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गया है. यानि नंबर 3 और नंबर 4 पहुंचने की रेस काफी दिलचस्प हो गई है. राजस्थान रॉयल्स, बेंगलोर, दिल्ली, केकेआर, पंजाब की टीम  तीसरे और चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने के लिए आने वाले मैचों में एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. 

IPL 2022: शशांक सिंह ने लिया गजब का कैच, देखकर क्रिकेट के 'भगवान' भी तारीफ करने से नहीं रोक सके- Video

इस मैच में जीत के बाद रसेल (Andre Russell) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. जिन्होंने मैच में कमाल का खेल दिखाया. पहले तो 49 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में 3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा मैच में विरोधी गेंदबाज उमरान मलिक ने भी फिर से महफिल लूटी.

आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

उमरान मलिक ने फिर से जीता 1 लाख रुपये
बता दें कि उमरान (Umran Malik won the fastest delivery of the match) ने मैच में 3 विकेट लिए और साथ ही मैच में सबसे तेज गेंद करने का भी कमाल किया जिसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. आईपीएल में यह लगातार 12वीं बार है जब उमरान को मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए 1 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है. 

वैसे, उमरान के नाम इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी फेंकने का कमाल किया है जो इस सीजन की सबसे तेद गेंद थी तो वहीं आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल भी इस तेज गेंदबाज ने किया है. 

Advertisement

मैच की बात करें तो आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने पहले अपनी ख्याति के अनुरूप तूफानी पारी खेली और फिर उम्दा गेंदबाजी की जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी धुंधली उम्मीदें बरकरार रखी.

Advertisement

Umran Malik ने फिर उगली आग, एक ही ओवर में बरपा दिया कहर, इरफान पठान बोले- 'अच्छा किया लड़के'

Advertisement

रसेल (28 गेंदों पर 49 रन, तीन चौके, चार छक्के) और सैम बिलिंग्स (29 गेंदों पर 34, तीन चौके, एक छक्का) ने छठे विकेट के लिये 63 रन की साझेदारी की, जिससे केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. सनराइजर्स के लिये तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi In Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में दिखी ये खास तस्वीर | Lalu Yadav । Tejashwi Yadav