'गेंद ऐसी डालो कि बल्लेबाज की आंखें बंद हो जाए', इशांत शर्मा ने उमरान मलिक को दी धमाकेदार सलाह

Umran Malik:  भारतीय क्रिकेट में जब से उमरान मलिक  (Umran Malik) का आगमन हुआ है फैन्स और पूर्व क्रिकेट दिग्गज उनकी आग उगलती हुई गेंदों की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही कुछ दिग्गज उन्हें अपने लेंथ पर काम करने की सलाह भी दे रहे  हैं,

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Umran Malik को लेकर बोले इशांत शर्मा

Umran Malik: भारतीय क्रिकेट में जब से उमरान मलिक  (Umran Malik) का आगमन हुआ है फैन्स और पूर्व क्रिकेट दिग्गज उनकी आग उगलती हुई गेंदों की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही कुछ दिग्गज उन्हें अपने लेंथ पर काम करने की सलाह भी दे रहे  हैं, वहीं, अब भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने उमरान मलिक की गेंदबाजी पर अपनी राय दी है और भरोसा जताया है कि वो अपनी तेज गेंद करने की आदत को कभी नहीं छोड़ेंगे. 

इशांत ने क्रिकबज के शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' पर यह बात कही है. उन्होंने कहा कि, 'उसे इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि गेंद की लेंथ क्या है. अनुभव के साथ वह समझ जाएगा. इसलिए अगर वह 150 या 160 KMPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर सकता है तो उसे सिर्फ उसी पर ध्यान देना चाहिए. उसे सिर्फ अपने आप को बैक करना चाहिए और रन देने की चिंता नहीं करनी चाहिए. इतनी तेज गेंदबाजी करने का क्या फायदा अगर बल्लेबाज डर के मारे अपनी आंखें बंद न कर लें? इसलिए किसी को उसे बताना चाहिए और उसे विश्वास दिलाना चाहिए कि आपको इतनी तेज गेंदबाजी करनी है कि बल्लेबाज इसे देखने में नाकाम हो जाए.'

वहीं, कुछ दिन पहले अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी कहा है कि यदि उनका रिकॉर्ड उमरान तोड़ते हैं तो उन्हें खुशी होगी. 'मैं अब चाहता हूं कि कोई मेरा यह रिकॉर्ड तोड़ दें, 20 साल हो गए. अख्तर ने उमरान को लेकर कहा कि, वह इस समय 20 गज की दूरी से दौड़ कर गेंदबाजी कर रहा है, जो अच्छी बात है, मैं 26 गज से आगकर गेंदबाजी करता था. मुझे पूरी उम्मीद है कि समय के साथ उमरान की गेंदबाजी में बदलाव आएगा और वह बहुत कुछ सीखेगा.  वह काफी मजबूत है और उसके अंदर तेज गेंद फेंकने की क्षमता है. मैं चाहता हूं कि वह लगातार तेज गेंद फेंकने की कोशिश करता रहे.'

Advertisement

बता दें कि पिछले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर तहलका मचा दिया था. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 156 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर यह उम्मीद जगा दी है कि आने वाले समय में वो शोएब अख्तर ने 160.1 kmph के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* PSL vs IPL: PCB चेयरमैन ने चौकाया, PSL से IPL की तुलना कर कही ये बात
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Sahani Exclusive: Tejashwi Yadav के फेस के बिना हमारा कोई वजूद नहीं | Bihar Politics