वेस्टइंडीज दौरे ( INDvsWI) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. सभी की नजरें इस चयन में भारतीय कप्तान और दो तेज गेंदबाज उमराम मलिक (Umram Malik) और अर्शदीप सिंह पर रहने वाली थी. अगर पहले कप्तानी की बात करें तो साल 2022 में विराट द्वारा कप्तानी छोड़े जाने के बाद भारतीय टीम में लगातार कप्तानों के नाम बदलते जा रहे हैं. अब धवन को वेस्टइंडीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिल रहा है.
अगर इसी साल की बात करें तो
- SA टेस्ट में विराट कोहली
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में केएल राहुल
- रोहित शर्मा SL और WI सीरीज के लिए कप्तान
- पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में कप्तानी
- हार्दिक को आयरलैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी
- इंग्लैंड टेस्ट में बुमराह कप्तान बने
- दिनेश कार्तिक ने 2 टी20 अभ्यास मैचों में कप्तानी मिली
- अब धवन वेस्टइंडीज वनडे में कप्तानी करेंगे
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. इस दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.
उमरान मलिका को किया गया नजरअंदाज
आईपीएल से उबरे दो तेज गेंदबाज जो एक साथ आयरलैंड के दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे उमरान मलिका को हालांकि वहां पर खेलने का मौका मिला लेकिन अर्शदीप सिंह को अभी भी अपने डेब्यू का इंतजार है. आयरलैंड के दौरे पर उमरान मलिक हालांकि अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और दो मैचों में केवल एक ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए. शायद इसी के चलते उनको वनडे टीम में भी जगह नहीं दी गई है जबकि अर्शदीप को वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है और हो सकता है वहां पर उनको डेब्यू का मौका भी मिल जाए.
* ENG vs IND: रवि शास्त्री ने बताया जसप्रीत बुमराह से कहां हुई गलती, अब चुकानी पड़ सकती बड़ी कीमत
* भारतीय फैंस कर रहे बर्मिंघम में बारिश की दुआ, Memes की हुई बरसात, बने ऐसे जोक्स..
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe