काउंटी मैच में अंपायर ने बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से दिया आउट, क्रिकेटरों ने उठाए सवाल, देखें Video

काउंटी मैच में केंट बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को मैदानी अंपायर द्वारा जिस तरह से आउट दिया गया है उसे देखकर हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंपायर का चौंकाने वाला फैसला
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • काउंटी मैच में अंपायर ने बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से दिया आउट
  • बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने उठाए सवाल
  • हैम्पशायर के खिलाफ केंट को पारी और 51 रनों से मिली शिकस्त
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

काउंटी मैच में केंट बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स (Jordon Cox) को मैदानी अंपायर द्वारा जिस तरह से आउट दिया गया है उसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल बीते रविवार को हैम्पशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन के एक मुकाबले में केंट का मुकाबला हैम्पशायर के साथ चल रहा था. इस मुकाबले में केंट की बल्लेबाजी के दौरान 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को जिस तरह से आउट दिया गया उसे देखकर हर कोई हैरान रहा गया. कॉक्स ने हैम्पशायर के स्पिनर फेलिक्स ऑर्गन (Felix Organ) की बाहर पटकी हुई गेंद को पैरो से रोकने की कोशिश की थी, जो कि उन्होंने स्टंप के लाइन से बहुत आगे निकलकर की थी. 

जॉर्डन कॉक्स को विवादास्पद तरीके से आउट दिए जानें के बाद कई क्रिकेटरों ने भी सवाल उठाए हैं. इंग्लिश टीम के 30 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने  ट्वीट करते हुए लिखा है, 'क्या ....कैसे .....नहीं.'

IPL 2022: RCB के पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी, ये चार टीमें करेंगी प्लेऑफ के क्वालीफाई

बेन स्टोक्स के अलावा मौजूदा समय में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में शिरकत कर रहे 28 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वीडियो पर हंसने की इमोजी लगाई है.

Advertisement

आइसलैंड क्रिकेट के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गयाहै, 'हमने पहले ही अपने अंपायरों को आईपीएल में मदद करने की पेशकश की है, लेकिन ऐसा लगता है कि काउंटी चैंपियनशिप की और भी सख्त जरूरत है. वास्तव में भयानक एलबीडब्ल्यू निर्णय.'

Advertisement
Advertisement

बता दें इस मुकाबले में जॉर्डन कॉक्स अपनी टीम के लिए 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने में कामयाब रहे. वहीं बात करें इस मुकाबले के बारे में तो कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस ग्राउंड में हैम्पशायर केंट को पारी और 51 रन से शिकस्त देने में कामयाब रही.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story
Topics mentioned in this article