उमेश यादव का पहला ओवर विपक्षी टीमों के लिए बना 'काल', कर दी ओपनर बल्लेबाजों की हवा खराब

आपको जानकर हैरानी होगी कि उमेश यादव को आईपीएल के मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में सभी टीमों ने खरीदने से मना कर दिया था. दूसरे राउंड में भी उमेश यादव पर टीमों में बीच कोई खींचतान नहीं हुई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बेस प्राइस 2 करोड़ में ही खरीद लिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

केकेआर (KKR) और पंजाब (PBKS) के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी थे और मैच रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद थी लेकिन कोलकाता की गेंदबाजी के सामने पंजाब के स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कोलकाता के लिए कमाल की गेंदबाजी करते हुए  अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की. इस सीजन में उमेश का पहला ओवर सुर्खियों में आ गया है. 

यह पढ़ें- IPL 2022: अगरकर ने की कुलदीप की जमकर तारीफ, सहायक कोच को गुजरात के खिलाफ इस बात की उम्मीद

उमेश यादव का पहला ओवर
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में अभी तक तीन मैच खेल चुकी है. तीनों ही मैचों में उमेश यादव (Umesh Yadav) विपक्षी टीमों के लिए काल बनकर आए हैं. अपने तीनों ही मैचों में कोलकाता ने पहला ओवर अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव को  सौंपी और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. तीनों मैचों के पहले ही ओवर में उमेश यादव ने टीम को विकेट निकालकर दिया है. 

किस-किस को किया आउट
पहले मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को मैच की तीसरी ही गेंद पर आउट किया. इसके बाद दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ उमेश ने अनुज रावत को तीसरी ही गेंद पर कैच आउट करा दिया. पंजाब के खिलाफ भी उमेश ने अपनी क्लास को बिगड़नने नहीं दिया और पहले ही ओवर में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को 1 रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट कर दिया. 

यह भी पढ़ें- IPL मीडिया राइट्स बोली में अब छोटे ग्रुप भी लगा सकेंगे बोली, जानिए क्या है रास्ता

ऑक्शन में नहीं मिला था खरीददार
आपको जानकर हैरानी होगी कि उमेश यादव को आईपीएल के मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में सभी टीमों ने खरीदने से मना कर दिया था. दूसरे राउंड में भी उमेश यादव पर टीमों में बीच कोई खींचतान नहीं हुई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बेस प्राइस 2 करोड़ में ही खरीद लिया. उमेश यादव के पास आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव हैं. उमेश ने अभी तक अपने 124 मैचों में 127 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

केकेआऱ और पंजाब के बीच मुकाबला
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें कोलकाता की टीम ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि पंजाब की टीम 10 मैच ही जीत सकी है.  खास बात यह है कि पिछले दो सीजन में केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच चार बार भिड़ंत हुई थी, जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते. जिस हिसाब से पंजाब की टीम इस सीजन में खेल रही है, उससे यह कहा जा सकता है कि मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh को देश दे रहा है नम आंखों से विदाई, PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, Amit Shah भी मौजूद