पू्र्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल बने इस अंतरराष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच

अगर उमर गुल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए 163 विकेट वनडे में 179 और टी20 में 85 विकेट लिए हैं. उमर गुल ने आईपीएल में भी 12 विकेट अपने नाम किए हुए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अफगानिस्तान के लिए बॉलिंग कंसलटेंट के रुप में भी काम कर रहे थे.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को अफगानिस्तान का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. उनको अभी आने वाले जिम्मबाब्वे के दौरे से अपनी जिम्मेदारी संभालनी है जहां पर वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.  आपको बता दें कि गुल अभी हाल में अप्रैल में यूएई में अफगानिस्तान की टीम के ट्रेनिंग कैंप में बॉलिंग कंसलटेंट के रुप में भी काम कर रहे थे. 

यह पढ़ें- लात-घूसों से हुई शिखर धवन की पिटाई का VIDEO वायरल, देखिए क्या है पूरा मामला

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा पाकिस्तानी दिग्गज ने हमारे राष्ट्रीय लाइनअप में तेज गेंदबाजों के साथ काम किया और शिविर में उनकी प्रभावशीलता के साथ-साथ जरूरत के आधार पर, उन्हें राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में एक स्थायी अनुबंध की पेशकश करने का निर्णय लिया गया.  गुल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान के साथ भूमिका में थे, जिन्हें शिविर के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में चुना गया था. गुल को पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ भी ऐसा ही कोचिंग का अनुभव है. 

यह भी पढ़ें- यासीन मलिक की सजा पर तिलमिलाए आफरीदी को पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब

Advertisement

अगर उमर गुल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए 163 विकेट वनडे में 179 और टी20 में 85 विकेट लिए हैं. उमर गुल ने आईपीएल में भी 12 विकेट अपने नाम किए हुए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parvesh Verma On Water Bill: जल मंत्री ने कहा कि हवा की वजह से भी पानी का बिल बढ़ता है | City Centre
Topics mentioned in this article