Umar Akmal Big Statement: पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वह ग्रीन टीम से बाहर चल रहे हैं और दोबारा वापसी के लिए प्रयासरत हैं. जारी कड़ी जद्दोजद के बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने खुद के करियर पर नहीं बल्कि अपने बच्चे के क्रिकेट करियर पर जवाब दिया है. 34 वर्षीय बल्लेबाज का कहना है वह नहीं चाहते हैं कि उनका बेटा क्रिकेट में अपना करियर बनाए.
आपको बता दें कि एक समय ऐसा था जब अकमल को वर्ल्ड क्रिकेट में करिश्माई बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था. उनकी बल्लेबाजी को देख लोग उन्हें भविष्य का स्टार समझ रहे थे. हालांकि, अविश्वसनीय क्षमता दिखाने के बावजूद वह लंबे समय तक इंटरनेशनल लेवल पर टिक नहीं पाए. मौजूदा समय में वह पाकिस्तान की टीम से बाहर हैं और दोबारा वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरे बेटा क्रिकेट के प्रति काफी जुनूनी है, लेकिन ईमानदारी से मैं अपना विचार साझा करूं तो मैं नहीं चाहता कि वह क्रिकेट खेलें. क्योंकि आप जानते हैं कि यह पाकिस्तान है. कृपया उसके सफल होने के लिए दुआ करें. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है तो वह खेल सकता है.'
उमर अकमल करीब छह साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. पिछली बार उन्हें ग्रीन जर्सी में साल 2019 में देखा गया था. मौजूदा समय में वह घरेलू क्रिकेट से भी दूर हैं. पिछली बार उन्हें फरवरी 2024 में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-I टूर्नामेंट में वॉटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से शिरकत करते हुए पाया गया था. मौजूदा समय में वह पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें- Parvez Hossain Emon:बांग्लादेश के टी20 इतिहास में जो आजतक कोई नहीं कर पाया, वो परवेज हुसैन इमोन ने कर दिखाया