U19 World Cup: 'अभी भी वह हार भूले नहीं और अब यह...', जूनियर टीम का हुआ यह हाल, तो गम में डूबा सोशल मीडिया

Under19 World Cup: सबसे बड़ी जरुरत पर सीनियर टीम भी पिछले साल नाकाम रही थी, तो जूनियरों का हाल भी कुछ ऐसा ही हुआ

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
india u19 vs australia u19: कप्तान उदय सहारन जरुरत पर बड़ी पारी नहीं खेल सके
नई दिल्ली:

Under-19 World Cup: टूर्नामेंट कोई भी भी हो, लेकिन असल परीक्षा सबसे बड़े मंच पर होती है. फिर चाहे यह पिछले साल भारत की जमीन पर खेला गया फिफ्टी-फिफ्टी  विश्व कप रहा हो, या फिर रविवार को दक्षिण अफ्रीका में Under-19 World Cup का फाइनल. भारतीय जूनियर सितारे बहुत ही कमाल करते हुए इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे. कंगारुओं ने उन्हें जीत के लिए 254 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन फाइनल में जो हाल हुआ, वह करोड़ों भारतीय फैंस को गमगीन कर कर दिया. न तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the tournaement) के नामितों में शामिल कप्तान उदय साहरन (Uday Saharan) और न ही फाइनल से पहले तक दमदार प्रदर्शन करने वाले मुशीर खान (Musheer Khan) ही कुछ कर सके. और जब एक भारत ने अपने छह विकेट 91 रन पर ही गंवा दिए, तो सोशल मीडिया के आंसू भी इसी के साथ बहने शुरू हो गए. इस प्रदर्शन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप फाइनल में मिली हार के जख्मों को हरा करने का काम किया. 

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह के रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन, गेंदबाज की घातक यॉर्कर को दिया नया नाम

Advertisement

U-19 World Cup: ये 4 भारतीय खिलाड़ी जूनियर विश्व कप के सुपरस्टार थे, लेकिन एकदम से फिस्स हो गए

आप देखें कि महिला फैंस भी मीम बना रही हैं

Advertisement

यह देखें, तंज कस रहे हैं फैंस

Advertisement

फैंस की समीक्षा देखिए आप, बहुत ही बारीक नजर है

Advertisement

इस मीम से गम को समझिए

पिछला साल याद आ गया..

Featured Video Of The Day
Indore में शूटिंग एकेडमी संचालक पर रेप-शोषण का आरोप, मोहसिन के मोबाइल में कई लड़कियों के वीडियो