- विंडीज में होना है अगले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप
- चार कैरेबियाई देशों में होगा आयोजन
- भारत 4 बार रहा है चैंपियन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले दिनों एक तय चयन प्रक्रिया और मैचों के आयोजन के बाद अगले साल होने जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के यश धुल को कप्तान और एसके राशिद को उपकप्तान चुना गया गया है.बता दें कि अंडर-19 विश्व कप का आयोजन अगले साल जनवरी 14 से फरवरी 5 तक अलग-अलग चार कैरेबियाई देशों में आयोजित किया जाएगा. यह जूनियर विश्व कप का 14वां संस्करण होगा और इसमें खिताबी जंग के लिए 16 देशों की टीमें 48 मैच खेलेंगी. चलिए टीम पर नजर दौड़ा लें:
यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके राशिद, निशांद सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स विकीस ओत्सवाल, रवि कुामर और गर्व सांगवान
टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपनी झोली में डाला है. भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में यह खिताब जीता है. और इनमें खेलने वाले न केवल टीम इंडिया तक पहुंचे, बल्कि साल 2008 संस्करण के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में तब्दील हो चुके हैं. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 संस्करण का उपविजेता भी रहा है. इस बार टीम में कई ऐसे युवा हैं, जिनके लिए यह असर छोड़ने का एक बड़ा मौका है.
VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.