अंडर 19 एशिया कप (U19 Asia Cup) में भारत अंडर 19 टीम (India U-19) ने अफगानिस्तान U19 (AFG U 19) को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय अंडर 19 टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. गुरूवार को अब भारत की टीम सेमीफाइनल मैच खेलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 74 गेंद पर 65 रन बनाए जिसमें 9 चौके लगाए. हरनूर के अलावा राजनगड बाव ने 43 रन की पारी खेली. वहीं, कौशल तांबे ने 29 गेंद पर 35 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कौशल ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए.
SAvIND: विवादित LBW आउट दिए जाने पर मयंक अग्रवाल बोले- 'कुछ बोला तो मेरे पैसे काट लिए जाएंगे..'
बता दें कि अफगानिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 4 विकेट पर 259 रन का स्कोर खड़ा किया था. अफगानिस्तान की ओर से एजाज अहमद अहमदजईक ने 68 गेंद पर 86 रन की तेज पारी खेली थी. एजाज अहमद ने अपनी पारी में 7 लंबे छक्के जड़कर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. इसके अलावा सुलेमान सफी ने 86 गेंद पर 73 रन बनाए.
इन दो अफगानिस्तानी युवा बल्लेबाजों की जमकर धुनाई के बाद भारतीय बल्लेबाजी की बारी आई. लेकिन हरनूर सिंह ने 65 रन बनाकर भारत के लिए शानदार खेल दिखाया. लेकिन आखिर में कौशल तांबे और राजनगड ने जमकर बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी. दोनों ने मिलकर 65 रन की साझेदारी की जिसने भारत के लिए जीत की नींव रखी.
हरनूर सिंह (Harnoor Singh) भारत के फ्यूचर स्टार
हरनूर सिंह (Harnoor Singh) के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा है. इस टूर्नेामेंट में हरनूर ने 120, 46, और 65 रन बनाए हैं. हरनूर को भारत का अगला सुपरस्टार बताया जा रहा है. अंडर 19 एशिया कप में भारत का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. अबतक टूर्नामेंट में इस भारतीय युवाबल्लेबाज ने 3 मैच में 231 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान से मिली थी हार
प्वाइंट्स टेबल में भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है. भारत ने अबतक 3 मैच खेले हैं. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को 2 विकेट हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीत लिए हैं और प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. अफगानिस्तान को 3 में 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.