बर्थडे पर शेन वॉर्न के ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट, पल भर में हुआ वायरल

दुनिया के महान स्पिन गेंदबाज रहे दिवंगत शेन वार्न का आज 53वां बर्थडे (Shane Warne 53rd Birthday) है. वार्न के जन्मदिन पर उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया जो पल भर में वायरल हो गया. बता दें कि इसी साल वार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से  हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बर्थडे पर वार्न का ट्वीट वायरल

दुनिया के महान स्पिन गेंदबाज रहे दिवंगत शेन वार्न का आज 53वां बर्थडे (Shane Warne 53rd Birthday) है. वार्न के जन्मदिन पर उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया जो पल भर में वायरल हो गया. बता दें कि इसी साल वार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से  हो गया था. ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनके ट्विटर से किए गए ट्वीट ने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोरी. दरअसल ट्वीट में वार्न की एक तस्वीर शेयर की गई है और साथ ही कैप्शन में महान स्पिन गेंदबाज के जज्बे को बताया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, 'विरासत आपको पक्ष देती है कि क्‍या महत्‍वपूर्ण है. यह व्‍यक्तिगत के जिंदगी की अमीरी, जिसमें उसने क्‍या पूरा किया और लोगों व जगहों पर उसका क्‍या प्रभाव रहा, शामिल है. शेन की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. जन्‍मदिवस की शुभकामनाएं. हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.'

दूसरी ओर भारत के पू्र्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर वार्न को उनके बर्थडे पर याद किया है. कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पहले आईपीएल कप्तान वॉर्न ने आपको चमत्कारों में विश्वास दिलाया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की पररी कथा लिखी. वॉर्न हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा के लिए बनी रहेगी.'

Advertisement
Advertisement

वार्न के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को देखकर फैन्स इमोशनल हो गए हैं. फैन्स अपने चहेते क्रिकेटर के ट्वीट को देखकर रिेएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें वॉर्न ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 145 टेस्‍ट में 708 विकेट लिए, वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे आगे टेस्ट में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन हैं, इसके अलावा वार्न ने 194 वनडे में 293 विकेट लिए.

Advertisement

T20 World Cup: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह, तो सोशल मीडिया ने बुलंद की आवाज

Advertisement

सुनील गावस्कर ने कहा-यह टीम विश्वकप जीतने का माद्दा रखती है, बताया Asia Cup में टीम के साथ क्या दिक्कत थी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
UP News: Lakhimpur में खाद के लिए मारामारी, किसानों पर Police का लाठीचार्ज | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article