VIDEO: देशपांडे से मस्ती बटलर को पड़ी महंगी, पहले लगाई लंबी दौड़, फिर असंभव कैच को बनाया संभव

Tushar Deshpande Takes Impressive Sliding Catch: सीएसके के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का एक शानदार कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tushar Deshpande

Tushar Deshpande Takes Impressive Sliding Catch: आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला रविवार (12 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का एक शानदार कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया है. 

दरअसल, सीएसके की तरफ से पारी का 9वां ओवर तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह डाल रहे थे. उनके इस ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर ने कुछ क्रिएटिव शॉट लगाने का प्रयास किया. आरआर के बल्लेबाज ने ओवर पिच गेंद को स्कूप शॉट के जरिए सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन फाइन लेग पर तैनात देशपांडे ने एक लंबी दौड़ के बाद डाइव लगाते हुए कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.

सीएसके के खिलाफ नहीं चला बटलर का जादू 

सीएसके के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए जोस बटलर का बल्ला आज बिल्कुल खामोश रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 25 गेंदों का सामना किया. इस बीच 84.00 की स्ट्राइक रेट से महज 21 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 2 चौके निकले. आरआर के लिए वह 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हुए. बटलर का जब विकेट गिरा तब आरआर का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन था. 

गेंदबाजी में रहा देशपांडे का जलवा 

सीएसके की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तुषार देशपांडे आज भी लय में नजर आए. उन्होंने आरआर के खिलाफ कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.50 की इकोनॉमी से 30 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे बने.

यह भी पढ़ें- केकेआर के लिए जो खिलाड़ी मचा रहा है गदर, उसी पर आई मुसीबत, लगा भारी जुर्माना
 

Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal