tripura vs baroda: हार्दिक पांड्या का मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफान जारी, त्रिपुरा के युवा स्पिनर का किया ऐसा बुरा हाल

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या का बल्ला इन दिनों जबर्दस्त आग उगल रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने त्रिपुरा के युवा स्पिनर का बहुत ही बुरा हाल कर डाला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya: इन दिनों मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक का बल्ला आग उगल रहा है
नई दिल्ली:

Hardik Pandya's blast: देश के अलग-अलग शहरों में खेली जा रही राष्ट्रीय टी-20 प्रीमियर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का कत्ल-ए-आम जारी है. उनकी इस पारी से मध्य प्रदेश के होल्कर स्टेडियम में बड़ौदा ने त्रिपुरा को 12वें ओवर में ही सात विकेट से रौंद दिया, लेकिन जो हाल पांड्या ने लेप्टी स्पिनर परवेज सुल्तान  का किया, वह शायद ही कभी अपने करियर में उसे कभी भूल पाएगा.  

महज 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने हार्दिक के 23 गेंद में 47 रन की मदद से सिर्फ 11.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया.पांड्या ने स्टेडियम में जमा हुए फैंस का पूरा मनोरंजन करते हुए परवेज सुल्तान के एक ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 28 रन बटोरे.  इससे पहले उनके बड़े भाई कृणाल पंड्या ने नयी गेंद से 22 रन देकर दो विकेट झटके.

अभी तक रहा है तूफानी प्रदर्शन

हार्दिक के लिए अभी तक सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट शानदार रहा है और उन्होंने बड़ौदा की सभी चार जीत में योगदान दिया है. उन्होंने पिछले चार मैचों में नाबाद 74 रन, नाबाद 41 रन, 69 रन और 47 रन बनाये. उन्होंने साथ ही दो विकेट भी झटके हैं. कुल मिलाकर हार्दिक पिछले चार मैचों में दो पचासे जड़कर अपने विकसित किए अंदाज पर फिर से मुहर लगा रहे हैं. टीम इंडिया के लिए भी पिछले कुछ टी20 मैचों में पांंड्या ने कहीं आक्रामकता और इच्छाशक्ति के साथ बल्लेबाजी की थी. उम्मीद है कि अगले मैचों में भी पांंड्या का बल्ला कुछ ऐसे ही आग उगलेगा. 

फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं

अब गेंदबाज पागल नहीं होंगे, तो क्या होंगे...!

Advertisement

पिछले मैच में भी हार्दिक ने बल्ले ने जमकर कुटाई की थी

Featured Video Of The Day
Bulandshahr में Hathras जा रही एक बस में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने पाया काबू
Topics mentioned in this article