Trent Boult ने World Cup में रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने

Most Wickets  in World cup: श्रीलंका के खिलाफ मैच (SL vs NZ) में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कमाल की गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड टीम को शुरूआती झटके दिए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Trent Boult ने वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड

Most Wickets  in World cup: श्रीलंका के खिलाफ मैच (SL vs NZ) में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कमाल की गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड टीम को शुरूआती झटके दिए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है. बोल्ट वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं. बोल्ट वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज भी हैं. इसके अलावा बोल्ट ने इंटनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरा करने वाले बोल्ट न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. बोल्ट से पहले ऐसा कारनामा न्यूजीलैंड के लिए डेनियल विटोरी और टीम साउदी ने किया था. टीम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 731 विकेट लिए हैं. डेनियल विटोरी ने 705 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लेने में सफल रहे थे. वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड की टीम यदि आज यह मैच जीत जाती है तो फिर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी. वैसे, सेमीफाइनल की रेस में इस समय अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम भी बनी हुई है. 

Advertisement

श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

Advertisement

न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Advertisement

बता दें कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का आगाज 15 नवंबर से होगा. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में होना है. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज होने पर क्या बोली JDU? | NDTV India
Topics mentioned in this article