न्यूजीलैंड (New Zealand) के सुपरस्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने साबित कर दिया कि वह बल्ले से भी किसी तरह से किसी से कम नहीं हैं. बोल्ट ने न्यूजीलैंड(New Zealand) में सुपर स्मैश इवेंट में घरेलू मुकाबले में अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाकर इस बात का सबूत भी पेश कर दिया. बोल्ट ने मैच की आखिरी गेंद पर मिडविकेट के एरिया में एक शानदार छक्के के साथ मैच को खत्म किया, और उनकी टीम नॉर्दर्न नाइट्स (Northern Knights) ने एक विकेट से इस मैच को जीत लिया. उन्होंने मैच के बाद कहा दर्शक इसी तरह के मनोरंजन की उम्मीद रखते हैं और इसी लिए वे मैदान पर मैच देखने आते हैं यह मेरे लिए खुशी की बात है.
इस मैच में कैंटरबरी किंग्स (Canterbury Kings) पहले बल्लेबाजी की और 17.2 ओवर में 107 रन पर ही सिमट गई. बोल्ट (Trent Boult) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर में केवल 21 रन दिए और दो विकेट भी हासिल किए. स्पिनर ईश सोढ़ी ने भी दो विकेट लिए, जबकि जे वॉकर ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में, नॉर्दर्न नाइट्स को भी रनों की साझेदारी करने के लिए संघर्ष करना पड़ा क्योंकि ब्लेक कोबर्न और न्यूटॉल के शानदार गेंदबाजी स्पेल किए थे.
न्यूटॉल ने आखिरी ओवर में एक बार तो नॉर्दर्न नाइट्स को सकते में डाल दिया था उन्होंने आखिरी ओवर में आठ रनों का बचाव करते हुए पहली पांच गेंदों पर केवल दो रन दिए थे और तीन विकेट हासिल किए, लेकिन अंतिम गेंद पर बोल्ट के छक्के ने मैच का रुख एकदम से पलट दिया और मैदान पर मौजूद दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.