राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RR) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ट्रैंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपनी गेंदबाजी का लोहा एक बार फिर मनवाया. पहले ही ओवर में लखनऊ को दो इतने बड़े झटके दे दिए ऐसे में किसी भी टीम के लिए यहां से उभरना बेहद मुश्किल होगा.
यह पढ़ें- ICC की बैठक में रमीज राजा की हुई किरकरी, BCCI सचिव जय शाह को मिला बड़ा पद
166 रनों का पीछा कर रही लखनऊ की टीम को लग रहा था कि उनके पास अच्छी बल्लेबाजी है और स्कोर भी बहुत बड़ा नहीं है लेकिन ट्रैंट बोल्ट पारी की पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान को क्लीन बोल्ड कर दिया और फिर अगली ही गेंद पर कृष्णप्पा गौथम को भी चलता किया. लखनऊ की टीम को कुछ समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ. केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक इस सीजन में अपनी टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. आज पहली ही गेंद पर आउट होने के साथ उन्होंने अभी तक इस सीजन में अपने 5 मैचों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं.
यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने KKR की दुखती रग पर रखा हाथ, कहा, 'मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे, बड़ा पछताओगे'
ट्रैंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपयों में खरीदा है. इससे पिछले सीजन में वे मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. बता दें कि ेटॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से हेटमायर और आर अश्विन ने अच्छी बल्लेबाजी की. हेटमायर ने 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. हेटमायर ने इस मैच में 6 छक्के लगाए. अगर दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने 3 में से 2 मैच जीतने के बाद अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 3 मुकाबले जीतने के बाद चौथे स्थान पर हैं.