'मैं वर्ल्ड कप 2023 में...', हर्षित राणा ने ऐसा क्या कह दिया जो बीच मैदान में आग बबूला हो गए ट्रेविस हेड?

Harshit Rana vs Travis Head, Australia vs India, 1st Test: पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में हर्षित राणा और ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक हुई है. यहां जाने क्या है पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Travis Head and Harshit Rana

Harshit Rana vs Travis Head, Australia vs India, 1st Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच मैदान में तीखी नोकझोंक हुई है. जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिनमें बताया जा रहा है कि हर्षित राणा ने जब हेड के उपर स्लेज किया तो उन्होंने जबर्दस्त तरीके से उनका जवाब दिया है. 

दरअसल, टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में जीत के बेहद करीब है. दूसरी पारी में ब्लू टीम ने विपक्षी टीम के पांच धुरंधरों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन ट्रेविस हेड एक बार फिर से मैदान में जम गए हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों को भलीभांति पता है कि अगर वह हेड का विकेट चटकाने में कामयाब हो गए तो विपक्षी टीम की दूसरी पारी भी जल्द सिमट जाएगी. यही वजह है कि ब्लू टीम उनके ऊपर सबही तरह से हमला कर रही है. 

गेंदबाजी के दौरान हर्षित राणा ने हेड के ऊपर तंज कसते हुए कहा, ''आप क्वालिटी बॉलिंग क्यों नहीं खेल पाते हैं?'' इसके जवाब में विपक्षी बल्लेबाज ने कहा, ''मैं वर्ल्ड कप 2023 में पहले ही यह दमदार गेंदबाजी का सामना कर चुका हूं.''

वर्ल्ड कप 2023 में हेड ने अकेले ऑस्ट्रेलिया को दिलाई थी जीत 

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. जहां ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

भारत की तरफ से मिले 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 120 गेंद में 137 रन की जबर्दस्त पारी खेली थी. 

इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके चार बेहतरीन छक्के देखने को मिले थे. नतीजन विपक्षी टीम 42 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैदान मारने में कामयाब हुई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, ऋषभ पंत होंगे IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी, VIDEO

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: अवैध कब्जा करने वालों का पुलिस पर हमला | News Headquarter
Topics mentioned in this article