ट्रेविस हेड और जम्पा ने रचा इतिहास, एडम के तूफान में कुलदीप यादव भी नहीं बच पाए

Travis Head and Adam Zampa Created History: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ट्रेविस हेड और एडम जम्पा का जलवा रहा. मैच के दौरान दोनों खिलाडियों ने कुछ खास उपलब्धियां प्राप्त की, जो कुछ प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Travis Head and Adam Zampa

Travis Head and Adam Zampa Created History: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को नॉटिंघम में खेला गया. यहां कंगारू टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान एडम जम्पा और ट्रेविस हेड का जलवा रहा. टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान उम्दा प्रदर्शन करते हुए जम्पा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो ट्रेविस हेड ने विस्फोटक खेल दिखाते हुए सबका दिल जीत लिया. मैच के दौरान दोनों खिलाडियों ने कुछ खास उपलब्धियां भी प्राप्त की, जो कुछ इस प्रकार है- 

बतौर स्पिनर 100 वनडे के बाद सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे स्पिनर बने जम्पा

एडम जम्पा अपने 100वें वनडे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वह वनडे फॉर्मेट में बतौर स्पिनर 100 मुकाबलों के बाद सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बना गए हैं. खास मामले में उन्होंने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को पीछे छोड़ा है. पहले स्थान पर सकलैन मुश्ताक का नाम आता है. 

189 - सकलैन मुश्ताक - पाकिस्तान
179 - राशिद खान - अफगानिस्तान 
172 - एडम जम्पा - ऑस्ट्रेलिया 
167 - कुलदीप यादव - भारत 
166 - इमरान ताहिर - दक्षिण अफ्रीका 
162 - सईद अजमल - पाकिस्तान 

Advertisement

ट्रेविस हेड ने अपने रिकॉर्ड में किया सुधार 

हेड ने बीते कल अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 154 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिसके साथ ही उन्होंने अपने ही एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, कल के मुकाबले से पूर्व उनका वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152 रनों का था, लेकिन उन्होंने पहले वनडे में 154* रन बनाते हुए इसमें सुधार किया है. 

Advertisement

161 नाबाद - शेन वॉटसन - मेलबर्न - 2011
154 नाबाद - ट्रेविस हेड - नॉटिंघम - 2024 
152 - ट्रेविस हेड - मेलबर्न - 2022
145 - डीन जोन्स - ब्रिस्बेन - 1990
143 - शेन वॉटसन - साउथेम्प्टन - 2013

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे की एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी 

ट्रेविस हेड ने बीते कल अपनी टीम के लिए 154 रनों की पारी के दौरान कुल 20 चौके लगाए. इसके साथ ही वह कंगारू टीम की तरफ से वनडे की एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का नाम आता है. वॉर्नर ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में कुल 24 चौके लगाए थे. 

Advertisement

24 - डेविड वॉर्नर - बनाम दक्षिण अफ्रीका - केप टाउन - 2016
21 - ग्लेन मैक्सवेल - बनाम अफगानिस्तान - वानखेड़े - 2023
20 - ट्रेविस हेड - बनाम इंग्लैंड - नॉटिंघम - 2024

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: अश्विन ने शतक जमाकर की धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा कर दुनिया के महान ऑलराउंडरों की लिस्ट में हुए शामिल
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: चल यार धक्का मार...देखिए जब बैलगाड़ी ने खींची 4 करोड़ की फरारी | News Headquarter