"बोलने से कुछ नहीं होता और...", शादाब खान ने किया अगरकर पर पलटवार

पिछले दिनों प्रेस कॉनफ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के बोल वचन पाकिस्तान टीम तक पहुंच ही गए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

यूं तो Asia Cup 2023 का आगाज 30 सितंबर को हो रहा है, लेकिन स्वाभाविक तौर पर चर्चा 2 तारीख को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के मेग मुकाबले की अभी से ही होनी शुरू हो गई है. वास्तव में जब भारतीय टीम का ऐालन हुआ, तो चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने पाकिस्तान के पेस अटैक को नियंत्रित करने के बारे में भी बोला था. अगरकर ने कहा था, "विराट उन्हें नियंत्रित कर लेगा." अब टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, तो पाकिस्तान का पलटवार भी शुरू हो गया है. पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (shadab khan) ने अगरकर के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि महत्व इस बात का है कि आप जो मैदान पर करते हैं, उसका महत्व है. मैच से पहले और बाद में क्या कहा जा रहा है, इसके कोई मायने नहीं हैं. 

Asia Cup 2023: अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ इस संभावित फाइनल XI के साथ मैदान पर उतरेगा भारत

दरअसल अगरकर ने कोहली की बात हल्क मूड में कोहली की उस विराट पारी को आधार बनाकर कही थी, जो उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के लीग मैच में खेली थी. तब विराट ने अकेले बूते पाकिस्तान के मुंह से ऐसा निवाला छीना कि यह करोड़ों भारतीयों की यादों से कभी भी न मिट पाने वाले मैचों में से एक बन गया. 

Advertisement

शादब पर लौटें, तो उनसे एक रिपोर्ट ने सवाल किया था. इस पर उन्होंने कहा कि यह दिन विशेष पर निर्भर करता है. मैं या कोई और या उनकी तरफ से कोई ऐसा बोल दे, तो बोलने से कुछ नहीं होता. कुछ नहीं बदल जाता. जब मैच होगा, तो मैच में तो चीजें नजर आएंगी. असल चीज वही होती है. 

Advertisement

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में अफगानिस्तान ने अहम भूमिका निभाई थी. इस परिणाम से पाकिस्तान वनडे में टॉप टीम बन गया. और अब पाकिस्तान का पूरा फोकस Asia Cup पर है. पाकिस्तान की टीम अपनना पहला मुकाबला 30 को नेपाल के खिलाफ खेलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में यह चयन पूरी तरह गलत', पाकिस्तान पूर्व स्पिनर ने उठाई उंगली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market News: Trump Tariff के बावजूद Indian Share Market में आई तेजी, ये हैं चार कारण
Topics mentioned in this article