जायसवाल के अलावा यह खिलाड़ी होगा विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार, टिम साउदी ने की भविष्यवाणी

Tim Southee react on Future Super Star in World Cricket, टीम साउदी ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे विश्व क्रिकेट का अगला सुपस्टार मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tim Southee Big Statement on Future Super Star in World Cricket, Tim Southee on Rachin Ravindra, Rachin Ravindra vs Yashasvi Jaiswal, IPL 2025, CSK in IPL, IPL 2025 CSK Squad

Tim Southee on Future Super Star in World Cricket: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो यशस्वी जायसवाल के अलावा विश्व क्रिकेट के अगला सुपरस्टार मानते हैं. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए टिम साउदी ने उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र हैं. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को लेकर साउदी ने कहा, "वह गिफ्टेड खिलाड़ी हैं. मुझे उसके अंदर वही क्लास नजर आता है जो विलियमसन में हैं. नेट पर वह काफी मेहनत करता है, ज्यादा से ज्यादा गेंदों को खेलता है. इतने कम उम्र में रविंद्र ने खुद को एक मैच्योर खिलाड़ी के तौर पर खुद को ढाल लिया है. मुजे लगता है कि उसके पास कफी सारे शॉट हैं. उसने नेट्स पर इन सभी शॉट्स के अभ्यास किए हैं. उसकी बल्लेबाजी को देखना काफी अच्छा लगता है. जिस क्लास के साथ वह बल्लेबाजी करता है वह आंखों को भाता है. उसके अंदर कमाल का टैलेंट है लेकिन इसके पीछे उसकी अपनी मेहनत है". 

साउदी ने रविंद्र को लेकर ये भी कहा कि. "वह हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता है. वह आपसे बात करता है, आपकी बातों को सुनता है. हमेशा वह कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करता रहता है. उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में आए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन जब आप उसकी बल्लेबाजी को देखते हैं तो लगता है कि वह काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है. उसकी यही खूबी है. वह विश्व क्रिकेट का सुपरस्टार है."

Photo Credit: X/@yxshh27

बता दें कि रचिन रविंद्र आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. सीएसके की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ होना है. दोनों टीमें पांच -पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है. 

Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ (CSK team in IPL 2025)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab में HRTC बस से तोड़फोड़ करने वाले कौन? | Himachal Transport | NDTV India