NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में साउदी ने 3 विकेट लिए और साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. ऐसा कर साउदी ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अफरीदी ने टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट लिए हैं. अब टिम साउदी के नाम 99 टी-20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है. मलिंगा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 107 विकेट लिए हैं. साउदी के पास अब मलिंगा के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका है.
World Cup 2011 फाइनल: भारत की ऐतिहासिक जीत के 10 यादगार लम्हें, ऐसे बना था दूसरी बार विश्व चैंपियन
अफगानिस्तान के राशिद खान ने अबतक 95 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. बांग्लादेश के शाकिल अल हसन ने 92 विकेट टी-20 इंटरनेशनल करियर में लिए हैं. भारत की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. चहल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 62 विकेट लिए हैं.
इसके अलावा बात करें टी-20 क्रिकेट में तो सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम हैं. ब्रावो ने अपने टी-20 करिय़र में अबतक 515 विकेट लिए हैं. लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट में 390 विकेट लिए हैं. सुनील नरेन के खाते में भी 390 विकेट दर्ज है.
ICC ने ‘अंपायर्स कॉल' को लेकर लिया अहम फैसला, DRS और तीसरे अंपायर के नियमों में हुए बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया औऱ बारिश से बाधित मैच को 65 रन से जीतने में सफलता पाई. बारिश के कारण मैच को 10-10 ओवर का किया गया था. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 4 विकेट पर 141 रन बनाए जिसमें फिन एलन ने तूफानी 29 गेंद पर 71 रन बनाए, मार्टिन गप्टिल ने 44 रन की पारी खेली. 142 रन के सामने बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 3 टी-20 मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीतने का कमाल कर दिखाया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.