Who is Tim Seifert? आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. लीग चरण के केवल छह मुकाबले शेष रह गए हैं. उसके बाद 29 मई से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे. नॉकआउट दौर के मुकाबले शुरू हों, उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक बड़ी चाल चली है. फ्रेंचाइजी ने इंग्लिश युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज टिम सेफर्ट को अपने बेड़े में शामिल किया है. बीच सीजन में आरसीबी की तरफ से हुए बदलाव को लेकर फैंस भी आश्चर्यचकित हैं. क्योंकि बेथेल ने टीम की तरफ से मिले मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि प्लेऑफ राउंड से पहले आखिर फ्रेंचाइजी ने उनसे क्यों दूरी बनाई है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
दरअसल, जल्द ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सामना सीमित ओवरों के प्रारूप में होने वाला है. आगामी घरेलू सीरीज के लिए जैकब बेथेल को भी इंग्लिश बेड़े में शामिल किया गया है. यही वजह है कि 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण प्लेऑफ के मुकाबलों से बाहर हो गया है.
अब जब बेथेल जल्द ही आईपीएल से दूर होने वाले हैं. ऐसे में बीसीसीआई की तरफ से उनको लेकर बयान भी जारी किया गया है. बोर्ड का कहना है, 'आरसीबी ने टिम सीफर्ट के साथ करार किया है, क्योंकि जैकब बेथेल 24 मई को आईपीएल 2025 से इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाले हैं. 23 मई 2025 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के लीग-स्टेज गेम के बाद उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल होना है. प्रतिस्थापन 24 मई 2025 से प्रभावी होगा.'
कौन हैं टिम सेफर्ट?
अब सवाल उठता है कि आरसीबी ने बेथेल की जगह जिस कीवी स्टार पर भरोसा जताया है वह कौन है, तो बता दें कि टिम सेफर्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. यही नहीं वह विकेट के पीछे दस्तानों से भी योगदान देने में माहिर हैं. सेफर्ट का जन्म 14 दिसंबर साल 1994 में न्यूजीलैंड के वांगानुई शहर में हुआ था.
सेफर्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा बिखेर चुके हैं. मगर टेस्ट प्रारूप में उन्हें अबतक अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला है.
खबर लिखे जाने तक उन्होंने कीवी टीम के लिए चार वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से वनडे की तीन पारियों में 19.66 की औसत से 59 और टी20 की 63 पारियों में 28.00 की औसत से 1540 रन निकले हैं.
सेफर्ट के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में अबतक एक भी शतक या अर्धशतक देखने को नहीं मिला है. मगर टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 142.85 का है.
सेफर्ट का आईपीएल करियर
यह पहला मौका नहीं है जब सेफर्ट आईपीएल में शिरकत करने के लिए तैयार हैं. वह पहले भी देश की प्रतिष्ठित लीग में जलवा बिखेर चुके हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने यहां तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से तीन पारियों में 8.67 की औसत से 26 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें- GT vs LSG: 'इस प्वाइंट से हम मैच हार गए', कप्तान गिल ने डाली पॉजिटिव पर भी रोशनी