तिलक वर्मा के सिर में कैसे लगी चोट? दर्द से टूट गया था युवा स्टार, अब खुद बताई पूरी बात

Tilak Varma Got Hurt In Head While Attempting Catch: तीसरे टी20 मुकाबले में एक कैच को पकड़ते हुए तिलक वर्मा बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मैदान में सिर पकड़े हुए देखा गया था. अब युवा स्टार ने चोट लगने के पीछे का कारण खुद बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tilak Varma

Tilak Varma Got Hurt In Head While Attempting Catch: सेंचुरियन टेस्ट में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का जलवा रहा. मैच के दौरान उन्होंने पहले बल्ले से उम्दा खेल दिखाते हुए नाबाद 107 रन बनाए. वहीं जब फील्डिंग की बारी आई तो यहां भी अपना पूरा दमखम दिखाते हुए हर किसी का दिल जीत लिया. हालांकि, एक पल ऐसा भी आया जब तिलक अपना सिर पकड़कर मैदान में दर्द से कराहते हुए नजर आए. यह वाक्या तब दिखा जब टीम इंडिया को आखिर में 24 रन बचाने थे. अर्शदीप की पहली गेंद पर लेग बाई हासिल करने के बाद स्ट्राइक पर आए मार्को जानसेन ने दूसरी गेंद पर कवर की दिशा में जोरदार शॉट लगाया. यहां कवर की बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे तिलक वर्मा ने गेंद को रोकने के लिए जोरदार तरीके से छलांग लगाई. मगर निचे गिरते वक्त वह अपना संतुलन नहीं बना पाए और सिर के बल मैदान में गिर पड़े. नतीजा ये रहा कि उनके सिर में जोरदार चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान में ही कुछ देर तक अपने सिर को पकड़कर लेटे हुए देखा गया. 

फिजियो ने की जांच 

तिलक की चोट को देखते हुए तुरंत फिजियो ने मैदान में जाकर उनकी जांच की. सुकून भरी खबर यह रही कि जांच में उन्हें ठीक पाया गया. खुदा ना खास्ता अगर वह चोटिल हो जाते तो चौथे टी20 मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती. 

Advertisement

मैच के बाद अपनी चोट पर तिलक ने दी अपडेट 

मैच के बाद तिलक वर्मा ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. मौजूदा समय में वह पूरी तरह से ठीक हैं. घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि लाइट की वजह से गेंद को वह ठीक तरीके से देख नहीं पाए. जिसकी वजह से गेंद को जज करने में समस्या हुई. 

Advertisement

तिलक ने कैप्टन सूर्या को कहा धन्यवाद

बीते कल तिलक वर्मा टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. इस दौरान उनका बल्ला भी खूब चला. हालांकि, उपरीक्रम में उतरने से पहले उन्होंने कैप्टन सूर्या से ऊपर उतारने के लिए निवेदन किया था. जिसपर कप्तान सहमत भी हो गए. कप्तान के इस भरोसे के लिए तिलक ने उन्हें शुक्रिया कहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- W,W,W,W, मोहम्मद शमी ने मैदान में उतरते ही मचाया कोहराम, गेंदबाजी देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO

Featured Video Of The Day
MS Dhoni ने Retirement की अफवाहों पर दिया स्पष्ट जवाब: 'शरीर तय करेगा आगे खेलूंगा या नहीं...'
Topics mentioned in this article