माथे पर तिलक, गले में रूद्राक्ष, इंदौर टेस्ट में हार के बाद दिखा विराट कोहली का नया अवतार

भारत के पूर्व कप्तान व किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद उज्जैन पहुंच कर महाकाल की हाजिरी लगाई है. साथ में उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी नज़र आईं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंदौर टेस्ट में हार के बाद दिखा विराट कोहली का नया अवतार
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान व किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद उज्जैन पहुंच कर महाकाल की हाजिरी लगाई है. साथ में उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी नज़र आईं. बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में  9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब WTC फाइनल खेलने के लिहाज़ से भी टीम इंडिया की सुई थोड़ी अटक गई है. भारत के लिए अब अहमदाबाद में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट जीतना लाज़मी हो गया है. 

महाकाल की शरण में विराट
बता दें कि विराट कोहली गले में रूद्राक्ष की माला पहने और माथे पर तिलक लगाए महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्नी अनुष्का के साथ भस्म आरती भी की. विराट-अनुष्का का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्टार कपल यहां पर पारंपरिक कपड़े पहने हुए दिखाई दिए. कोहली ने जहां धोती पहनी है तो अनुष्का भी साड़ी में नज़र आई. इससे पहले भी साल 2023 की शुरूआत में विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) ने ऋषिकेश और फिर वृंदावन यात्रा की थी. जहां पर दोनों के साथ बेटी वामिका भी नज़र आई थीं. पिछले कुछ समय से विराट को काफी धार्मिक स्थलों का दौरा करते हुए देखा गया है. बता दें कि लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद विराट ने साल 2022 में एशिया कप में शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. 

Advertisement
Advertisement

इस सीरज़ में नहीं कर पाए हैं कुछ खास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. जिसके 3 टेस्ट समाप्त हो चुके हैं, 2 में भारत ने जीत दर्ज की और 1 में ऑस्ट्रेलिया ने. लेकिन तीनों ही टेस्ट मैचों में विराट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लोगों को अब विराट के बल्ले से टेस्ट में भी बड़ी पारी का इंतजा़र है. कोहली ने पिछला टेस्ट शतक साल 2019 में लगाया था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो विराट कुल 74 शतक लगा चुके हैं. जिसमें वनडे में 46, टेस्ट 27 और टी20 में एक शतक उनके नाम दर्ज है.

Advertisement

SPECIAL STORIES 

Latest ICC Rankings में ऋचा घोष की लंबी छलांग, टी20 महिला वर्ल्ड कप में दिखाया था जलवा, जानिए पूरी लिस्ट

BCCI को झटका, ICC ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के बाद इंदौर की पिच को दी ये रेटिंग

IND और AUS के दिग्गजों ने भारत की करारी हार के लिए सीधे-सीधे इस डिपार्टमेंट को ठहराया जिम्मेदार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में दबोचा गया आतंकी हैप्पी पासिया की First Picture आई सामने
Topics mentioned in this article